बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट, Ethereum भी खिसकी नीचे

बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट, Ethereum भी खिसकी नीचे

प्रेषित समय :15:42:35 PM / Mon, Mar 14th, 2022

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी में सोमवार को गिरावट देखी गई है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.70 ट्रिलियन डॉलर पर मौजूद है, जो पिछले दिन के मुकाबले 2.84 फीसदी की गिरावट है. कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 62.28 अरब डॉलर हो गया है, जो 16.08 फीसदी की बढ़ोतरी है. जहां डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस में कुल वॉल्यूम मौजूदा समय में 9.61 अरब डॉलर पर मौजूद है, जो 24 घंटों की कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम का 15.43 फीसदी है. सभी स्टेबलकॉइन्स में वॉल्यूम अब 52.19 अरब डॉलर हो गया है, जो 24 घंटों की कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम का 83.79 फीसदी है. बिटकॉइन की कीमत मौजूदा समय में 30.30 लाख रुपये पर मौजूद है.

मार्केट कैपिलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की मौजूदगी 42.47 फीसदी है. इसमें एक दिन के दौरान 0.04 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं Ethereum पिछले 24 घंटों के दौरान 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 2,01,059.1 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि, Tether 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 79.61 रुपये पर मौजूद है.

दूसरी तरफ Cardano 0.64 फीसदी गिरकर 61.6012 रुपये पर पहुंच गया है. Binance Coin 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 20,046.45 रुपये पर आ गया है. वहीं, XRP पिछले 24 घंटों में 2.91 फीसदी की गिरावट के साथ 1,369.45 रुपये पर पहुंच गया है. Dogecoin पिछले 24 घंटों में 3.39 फीसदी की गिरावट के साथ 8.8397 रुपये पर मौजूद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल, टेरा लूना और बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी

क्रिप्टोकरेंसी में आज फिर गिरावट, जानिए क्या है बिटकॉइन और इथेरियम का भाव

हैक हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, हैकर्स ने नाम बदलकर Ethereum क्रिप्टोकरेंसी किया

क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाना शायद भारत के लिए सबसे उचित विकल्प, बोले RBI के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर

क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने का मतलब कानूनी मान्यता मिलना नहीं: निर्मला सीतारमण

Leave a Reply