चंडीगढ़. पंजाब और आम आदमी पार्टी के लिए 16 मार्च 2022, बुधवार का दिन बहुत अहम है. विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भगवंत मान ने आज पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. भगवंत मान ने नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ ली. दिल्ली से अरविंद केजरीवाल समेत तमाम बड़े नेता भी खटकर कलां पहुंचें. अभी केवल भगवंत मान शपथ ली है. मंत्रीमंडल का गठन बाद में होगा. शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले पुरुषों बसंती (पीली) पगड़ी और महिलाएं पीला दुपट्टा (शॉल) में नजर आए.
आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीटें जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. भगवंत मान ने धूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का 14 मार्च से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः पंजाब में आप की जीत से साहेब खुश तो बहुत है, मगर.... आगे गुजरात, हरियाणा भी हैं?
Leave a Reply