नजरिया. पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जो जीत दर्ज की है, उसके मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को बधाई दी है, तो जवाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.
पंजाब के नतीजों से यकीनन आप तो खुश है ही, लेकिन साहेब भी खुश हैं, काहे?
ऐसे कि वहां कांग्रेस हार गई है!
अलबत्ता, आप जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, वह भविष्य में मोदी टीम के लिए ही सियासी परेशानी बढ़ानेवाली है?
खबरों की माने तो पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब गुजरात का रुख करने जा रही है और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान अप्रैल के पहले सप्ताह में गुजरात का दौरा करेंगे.
मोदी टीम भले ही चार राज्यों में जीत का जश्न मना रही हो, लेकिन उसे अच्छी तरह से पता है कि सियासी जादू अब उतार पर है, यही वजह है कि पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात यात्रा पर हैं?
मोदी टीम चाहे कुछ भी कहे, लेकिन उसके पास पूरे देश में करीब आधा दर्जन ही बड़े राज्य है, जहां से बीजेपी को अधिकतम सीटें मिली थीं, यदि ये राज्य कमजोर पड़ गए, तो बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाने में मुश्किल आ जाएगी.
गुजरात भी इन्हीं आधा दर्जन राज्यों में से एक है, जहां से लोकसभा चुनाव 2019 में सारी सीटें बीजेपी को मिली थी.
लेकिन, वर्ष 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी मुश्किल से बीजेपी की सरकार बनी थी और अभी भी हालात कुछ खास बदले नहीं हैं, ऐसे में आप की गुजरात में चुनौती मोदी टीम को भारी पड़ सकती है?
पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद दिल्ली और पंजाब के बीच के राज्य हरियाणा में भी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बज रही है?
मजेदार बात यह है कि नभाटा के इंटरव्यू में राजस्थान के मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आप को बीजेपी की बी टीम करार देते हुए कहा कि- आम आदमी पार्टी गुजरात में सिर्फ चुनाव के टाइम जाती है, लोग जानते हैं कि 5 साल वहां बीजेपी और कांग्रेस दो ही पार्टियां होती हैं, यह सही है कि कॉरपोरेशन के चुनाव में इन लोगों को कुछ सीटें मिली, लेकिन इनके आधे से ज्यादा लोग भाजपा में चले गए जो दिखाता है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम से ज्यादा कुछ नहीं है!
देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आप कैसी भूमिका निभाती है?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1502219482189778945
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी को लेकर प्रियंका पर सवाल, तो पंजाब को लेकर पीएम मोदी पर चुप्पी क्यों? https://t.co/IyoxLyzMz2 @RavindraGautam_ @girirajagl @Ashawaadi @bhagatram2020 @urvish2020 @rajeevdhyani @KaushikKumarMi3 @jmishra65 @BrahmRakshas2 @HarishG82141308 #UPElectionResult2022
— Pradeep ShreeTheWay (@Pradeep80032145) March 11, 2022
यूपी को लेकर प्रियंका पर सवाल, तो पंजाब को लेकर पीएम मोदी पर चुप्पी क्यों?
पंजाब: BSF की कार्रवाई में पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ ढेर, एक ड्रोन को भी मार गिराया
पंजाब की जीत से आप के हौसले बुलंद, अब निशाने पर हिमाचल और गुजरात
पंजाब में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर पर फोड़ा हार का ठीकरा, चिदंबरम ने गोवा में मानी हार
पंजाब में बड़ी जीत पर बोले अरविंद केजरीवाल - मुझे आतंकवादी बताने वालों को जनता ने दे दिया जवाब
Leave a Reply