आज का दिन- गुरुवार 17 मार्च 2022, होली.... पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है!

आज का दिन- गुरुवार 17 मार्च 2022, होली.... पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है!

प्रेषित समय :20:50:59 PM / Wed, Mar 16th, 2022

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी 

* हर माह की पूर्णिमा के अवसर पर कोई न कोई पर्व अवश्य मनाया जाता हैं. 

* पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. 

* कहा जाता है कि कोई भी शुभ कार्य श्रीगणेश पूजा से प्रारंभ करना चाहिए तथा कार्य सम्पन्न हो जाने पर सत्यनारायण देव की पूजा करनी चाहिए. 

* सत्यनारायण देव और चन्द्र देव की पूजा के लिए पूर्णिमा सर्वश्रेष्ठ अवसर माना जाता है. 

* वैसे भी इस दिन का भारतीय जनजीवन में विशेष धार्मिक-सामाजिक महत्त्व है...

* फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन होली का पर्व मनाया जाता है.  

* चैत्र माह की पूर्णिमा, हनुमान जयन्ती होती है.

* वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा होती है.

* ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री व्रत होता है.

* आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा होती है, इस दिन गुरुपूजा होती है. 

* श्रावण की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.

* भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन उमामाहेश्वर व्रत होता है.

* अश्विन की पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.

* कार्तिक की पूर्णिमा के दिन देव दीवाली मनाते हैं.

* मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन श्रीदत्तात्रेय जयंती होती है.

* पौष की पूर्णिमा पर शाकंभरी जयंती मनाई जाती है. 

* माघ की पूर्णिमा के दिन श्रीभैरव जयंती मनाई जाती है.   

* जिस व्यक्ति को पूर्णिमा के दिन मानसिक तनाव होता है या परेशानी होती है तो उस व्यक्ति को शिव पूजा करनी चाहिए और चन्द्र की वस्तुओं का दान करना चाहिए. 
* चन्द्र के अशुभ प्रभाव को समाप्त करने के लिए माता की सेवा करें, माता का आशीर्वाद प्राप्त करें, माता की दुआएं शुभ फल प्रदान करती हैं.

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आर्थिक स्तर पर मजबूती आने की संभावना है. किसी पेशेवर मामला का समाधान आपके पक्ष में रहने वाला है. पुराने मित्रों से मुलाकात की संभावना है. जीवनसाथी के साथ पर्याप्त समय बिताने में असमर्थ साबित हो सकते हैं. स्वास्थ संतोषजनक रहेगा.

वृष राशि:- किसी भी मामले को हाथ में लेने से पहले, उसके प्रति पूर्ण रुप से संवेदनशील होना जरुरी होगा. वित्तीय मामले में कोई बङी राहत की किरण नजर आने वाली है. आपसी संबंध को लेकर यदि कोई समाधान नहीं किया या तो स्थिति और बिगङ सकती है.

मिथुन राशि:- पेशेवर स्तर पर जो कुछ चल रहा है, उसे देखने से बचें, इसका प्रतिकूल प्रभाव आपके काम पर पङ सकता है. पढाई के स्तर पर स्थिति आपके अनुकूल रहने वाली है. आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. आप अपने अनुकूल घर में बदलाव लाने में सफल हो सकते हैं. 

कर्क राशि:- परिवार का उदासीन माहौल किसी के लिए भी सहज नहीं होगा. आगे बढकर इसे बदलने का प्रयास कर सकते हैं. जल्द ही शादी के बंधने में बंधने की संभावना है. काम से अवकाश लेकर एक रोमांचक यात्रा के लिए जा सकते हैं. 

सिंह राशि:- किसी के साकारात्मक रवैये के कारण आपको अपने सबसे बङे डर से जीतने में सफलता मिलेगी. आज आप किसी समाजिक समारोह में सामिल होने वाले हैं. जहां आपको अपनी अहमियत का एहसास होने वाला है. पढाई को लेकर आपकी एकाग्रता बनी रहेगी ,जिसकी वजह से आपका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है . 

कन्या राशि:- किसी उपलब्धि को हासिल करने के लिए आज उस दिशा में कदम बढाए जाने की संभावना है. आपकी कमाई के लिए नए अवसर तलाशे जानी के संकेत हैं. स्वास्थ के स्तर पर आ रही समस्या अब दूर होती नजर आ रही है. आपके दिलो दिमाग पर प्यार छाया रहने वाला है.

तुला राशि:- कार्यस्थल पर किसी नी परियोजना में जिम्मेदारी दी जाने की संभावना है. लोगों से मिलने जुलने और अपना नेटवर्क बढाने में व्यस्त रहने वाले हैं. आमदनी में बढोतरी की उम्मीद है. पढाई में अपना लक्ष्य तय कर उस पर अमल करने का प्रयास कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि:- व्यापारियों की आमदनी में बढोतरी होने की उम्मीद है. आर्थिक परेशानियां दूर होंगी.पढाई के मामले में कोई आपकी तारीफ करने वाला है. जीवनशैली से जुङी समस्या को लेकर सावधान रहने की जरुरत है . 

धनु राशि:- पेशेवर स्तर पर किसी काम में आगे बढने से पहले उसके परिणाम पर भली प्रकार से विचार कर लेना सही रहेगा. आपमें से कुछ लोगगों को पदोन्नति मिलने की संभावना है. शादीयोग्य लोगों के लिए जीवनसाथी की तलाश पूरी होने की संभावना है.

मकर राशि:- प्रेम संबंध में पङे लोग आजका दिन खास बनाने का प्रयत्न कर सकते हैं. कार्यस्थल पर आज काम का बोझ ज्यादा रहने के संकेत हैं, लेकिन आप उसका सामना करने में सक्षम रहेंगे. स्वास्थ के प्रति सजग रहने के कारण खान पान का विशेष ध्यान रख सकते हैं. 

कुम्भ राशि:- आज जीवनसाथी के साथ खूबसूरत दिन बिताने आप कहीं जा सकते हैं. आज अन्य कामों की तुलना में शॉपिंग को ज्यादा अहमियत दिए जाने की संभावना है, लेकिन सभी काम के बीच सामंजस्य बनाकर रखना सही होगा. किसी जरुरी काम को पूरा होने में अनुमान से ज्यादा समय लगने की संभावना है. 

मीन राशि:- आज आपको किसी अप्रत्याशित मेहमान का स्वागत करना पङ सकता है. आर्थिक स्तर पर थोङा नियंत्रण रखने की आवशायकता है. प्रेमी के मूडिनेस के कारण आज आपका रोमांटिक प्लान खराब हो सकता है.

 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- गुरुवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- शुभ                               पहला- अमृत

दूसरा- रोग                             दूसरा- चर

तीसरा- उद्वेग                       तीसरा- रोग

चौथा- चर                             चौथा- काल

पांचवां- लाभ                      पांचवां- लाभ

छठा- अमृत                        छठा- उद्वेग

सातवां- काल                         सातवां- शुभ

आठवां- शुभ                         आठवां- अमृत

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

- पंचांग-

गुरुवार, 17 मार्च, 2022

शक सम्वत1943   प्लव

विक्रम सम्वत2078

काली सम्वत5122

प्रविष्टे / गत्ते3

मासफाल्गुन

दिन काल12:01:07

तिथि चतुर्दशी - 13:32:39 तक

नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी - 24:35:04 तक

करण वणिज - 13:32:39 तक, विष्टि - 25:15:03 तक

पक्ष शुक्ल

योग शूल - 25:07:31 तक

सूर्योदय 06:29:18

सूर्यास्त18:30:27

चन्द्र राशि सिंह

चन्द्रोदय17:40:00

चन्द्रास्त चन्द्रास्त नहीं

ऋतु वसंत

अभिजित मुहूर्त 11:55 ए एम से 12:43 पी एम

अग्निवास पृथ्वी - 01:29 पी एम तक,आकाश

दिशा शूल दक्षिण

नक्षत्र शूल उत्तर - 12:34 ए एम, मार्च 18 से पूर्ण रात्रि तक

चन्द्र वास पूर्व

राहु वास दक्षिण

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः मंगलवार 15 मार्च 2022, मंगल दोष से मुक्त करे भौम प्रदोष!

आज का दिनः सोमवार 14 मार्च 2022, रोगमुक्त दीर्घायु के लिए आमलकी एकादशी!

आज का दिनः रविवार 13 मार्च 2022, मीन का सूर्य चार राशियों को देगा लाभ....

Leave a Reply