- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* रोगमुक्त जीवन और दीर्घायु के लिए आमलकी एकादशी का विशेष महत्व है.
* इस एकादशी पर भगवान श्रीविष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत से स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलता है.
* आमलकी मतलब... आंवला को धर्मशास्त्रों में उसी प्रकार श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है जैसा नदियों में गंगा को प्राप्त है!
* आंवले को भगवान श्रीविष्णु ने आदि वृक्ष के रूप में प्रतिष्ठित किया है और इसके हर हिस्से में ईश्वर का वास माना गया है.
* धर्मग्रथों के अनुसार जो श्रद्धालु स्वर्ग और मोक्ष प्राप्ति की कामना रखते हैं उनके लिए आमलकी एकादशी श्रेष्ठ है.
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आपके भाग्य से प्राप्त अच्छी-बुरी सभी परीस्थितियों के साथ समझौतावादी बनें, कुछ नई व्यस्तताएं सामने आएंगी. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा. रोग और शत्रु की वृद्धि होगी .अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें. जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे.
वृष राशि:- आज आपके परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिन्तित रहेगा, आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को करने के बजाय मौज मस्ती में दिन को व्यतीत करेंगे. यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे और घर में शांति बनी रहेगी. भोजन पर विशेष ध्यान दें. चल अचल संपत्ति की दिशा में सफलता मिलेंगी.
मिथुन राशि:- आज आपकी घरेलू जिम्मेदारियों में धन खर्च होने की संभावना है, प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. संतान की असफलता आपको परेशान कर सकती है. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं. खर्चा बढ़ेगा लेकिन इसकी चिंता ना करें. यात्रा करने के लिए अच्छा दिन है. व्यावसायिक मामलों मे भावुकता से निर्णय ना लें.
कर्क राशि:- आज ग्रहों की प्रतिकूलता से स्वास्थ्य खराब हो सकता है, महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति में असमर्थता मन में निराशा पैदा करेगी. आज रिश्तों को समय दें. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. आज थोड़ी सी मेहनत से ही पूरा फल मिलने की उम्मीद है. नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आथ शुभ दिन है. यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा
सिंह राशि:- आज आपकी नई दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएगी, सकारात्मक सोच को अपनाते हुए जीवन को सही दिशा प्रदान करें. ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है. परेशानियों के बारे में ज्यादा न सोचें. योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. आज वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें. वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है. दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी
कन्या राशिः आज आपके भविष्य संबंधी चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी, कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जीवन का अनुसरण करें. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें. बाहर का खाना खाने से बचें. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं. कई दिनों से चली आ रही परेशानी का हल आज मिल सकता है. किसी विशेष व्यक्ति से सहयोग मिलेगा.
तुला राशिः आज नए संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाईयां दूर होंगी, प्रणय संबंध में परिजनों के विरोध से मन दुखी होगा. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. सामाजिक मेलजोल आपको खुश रखेगा. रिश्तेदार आपके दुःख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियाँ उनसे बांटने में हिचकिचाएँ नहीं. कई चीजें आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
वृश्चिक राशि:- आज योजनाओं के फलीभूत होने से आपका मन प्रसन्न होगा, महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही न करें. कार्य स्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताकत और कमजोरियों को जान सकेंगे. जीवनसाथी से बिना पूछे योजना ना बनाएं वरना उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है. आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा.
धनु राशि:- आज बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे, शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में प्रयत्न सार्थक होगा. आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आज का दिन अनुकूल है. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. वाणी पर संयम रखे. पारिवारिक मामलों में सचेत रहें.
मकर राशि:- आज नीरस स्वभाव के कारण रचनात्मक योजनाओं को सार्थक करने में मन असमर्थ होगा, सब कुछ ठीक होते हुए भी मन में अरुचिकर लगेगा. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है. व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. आज आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. व्यावसायिक योजना फलीभूत होगीं.
कुम्भ राशि:- आज किसी कार्य में सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी, भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. एकाग्रता बनाए रखें. एक ही दिशा में की गई मेहनत से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे. आज का दिन अच्छा बीतेगा जल्दबाजी या हड़बड़ाहट से बनते काम बिगड़ सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
मीन राशि:- आज आप खुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुरूप चलने का प्रयत्न करें, आज पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. प्यार के लिए समय बेहतरीन है. अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इससे बचने के लिए कहीं बाहर जाएं और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं.
*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
- सोमवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- अमृत पहला- चर
दूसरा- काल दूसरा- रोग
तीसरा- शुभ तीसरा- काल
चौथा- रोग चौथा- लाभ
पांचवां- उद्वेग पांचवां- उद्वेग
छठा- चर छठा- शुभ
सातवां- लाभ सातवां- अमृत
आठवां- अमृत आठवां- चर
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
पंचांग
सोमवार,14 मार्च, 2022
शक सम्वत1943 प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते30
मास फाल्गुन
दिन काल11:55:58
तिथिएकादशी - 12:08:11 तक
नक्षत्रपुष्य - 22:08:46 तक
करण विष्टि - 12:08:11 तक, बव - 24:46:25 तक
पक्ष शुक्ल
योग अतिगंड - 28:13:41 तक
सूर्योदय06:32:44
सूर्यास्त18:28:42
चन्द्र राशि कर्क
चन्द्रोदय14:41:59
चन्द्रास्त28:52:00
ऋतु वसंत
अभिजित मुहूर्त 11:56 ए एम से 12:43 पी एम
अग्निवास पाताल - 12:05 पी एम तक,पृथ्वी
दिशा शूल पूर्व
चन्द्र वास उत्तर
राहु वास उत्तर-पश्चिम
जानकी जयंती पर अभिषेक पूजन कर मांगेंगी पति की लंबी उम्र
अभाविप महाकौशल प्रांत के 54वां प्रांत अधिवेशन का मां नर्मदा नगर में हुआ भूमि पूजन, तैयारी जोरो पर
वसंत पंचमी तिथि पूजन मुहूर्त सुबह 07:07 बजे से 12 :35 तक लाभदायक
मंगल की दशा चल रही हो तो भगवान कार्तिकेय का पूजन करें
संकष्टी चतुर्थी को सायंकाल में गणेशजी का और चंद्रोदय के समय चंद्र का पूजन करके अर्घ्य दें
Leave a Reply