शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल : सेंसेक्स 1039 पॉइंट्स बढ़कर 56816 पर बंद, बैंकिंग शेयर्स में 4% तक की बढ़त

शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल : सेंसेक्स 1039 पॉइंट्स बढ़कर 56816 पर बंद, बैंकिंग शेयर्स में 4% तक की बढ़त

प्रेषित समय :16:41:15 PM / Wed, Mar 16th, 2022

मुंबई. कल की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार अच्छी खासी तेजी में रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,039 पॉइंट्स ऊपर 56,816 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 312 अंक की बढ़त के साथ 16,975 पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयर ने बाजार को भरपूर सपोर्ट किया.

779 अंक ऊपर खुला बाजार

आज सेंसेक्स 779 पॉइंट्स ऊर 56,555 पर खुला था. इसने 56,860 का ऊपरी और 56,389 का निचला स्तर बनाया. इसके सभी 30 स्टॉक में से केवल पावरग्रिड और सनफार्मा मामूली गिरावट में रहा. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में अल्ट्राटेक 4.18 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. इसके बाद इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक 3-3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुए.

इनमें 2-2 प्रतिशत की तेजी रही

HDFC, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और ITC 2-2% से ज्यादा तेजी में रहे. नेस्ले, एशियन पेंट्स, विप्रो, HCL टेक, HDFC बैंक, रिलायंस,TCS, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक 1-1% से अधिक बढ़े.

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से 2,307 के शेयर्स ऊपर और 1,127 के नीचे बंद हुए. इसका 112 स्टॉक एक साल के हाई पर जबकि 23 लो पर रहे. 343 शेयर अपर सर्किट और 229 लोअर सर्किट में हैं. इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार या चढ़ाव नहीं हो सकता है.

निफ्टी में भी तेजी

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 312 अंकों की बढ़त के साथ 16,975 पर बंद हुआ. यह 16,876 पर खुला था और 16,987 का ऊपरी तथा 16,837 का निचला स्तर बनाया. इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी फाइनेंशियल 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी में रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कारोबार शुरु करने पत्नी के कहने पर पति ने की लाखों रुपए की चोरी, दोनों गिरफ्तार, चोरी किए जेवर बरामद

बैन के मामले में रूस टॉप पर, भारत सपोर्ट में आया, अब इंडियन करेंसी में होगा कारोबार

बैन के मामले में रूस टॉप पर, भारत सपोर्ट में आया, अब इंडियन करेंसी में होगा कारोबार

Leave a Reply