मंगलवार 18 मार्च , 2025

जबलपुर में कारोबार शुरु करने पत्नी के कहने पर पति ने की लाखों रुपए की चोरी, दोनों गिरफ्तार, चोरी किए जेवर बरामद

जबलपुर में कारोबार शुरु करने पत्नी के कहने पर पति ने की लाखों रुपए की चोरी, दोनों गिरफ्तार, चोरी किए जेवर बरामद

प्रेषित समय :21:02:54 PM / Sun, Mar 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू रामनगर अधारताल क्षेत्र में रहने वाले रिचर्ड डेविड ने जूस व आईसक्रीम पार्लर का कारोबार शुरु करने के लिए पत्नी दीपिका के कहने पर क्षेत्र में गणेश पांडेय के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में रिचर्ड डेविड व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर चोरी किए गए 3 लाख 50 हजार रुपए के जेवर बरामद कर लिए है, वहीं नगद रुपयों से खरीदा गया सामान बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार न्यू रामनगर अधारताल निवासी गणेश पांडेय के पिता का स्वर्गवास हो गया था, जिसके चलते वे 15 जनवरी को रद्दी चौकी मंदिर के पीछे मकान में चले गए, उनकी पत्नी ज्ञानवती पांडेय भी पहुंच गई, 18 जनवरी को घर आई और पड़ोसी की मदद से खाली सिलेंडर निकलवाए और ताला लगवाकर फिर चली गई, 30 जनवरी को घर का ताला तोड़कर अज्ञात तत्वों ने घर में घुसकर नगदी, सोने के जेवर सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया, इस मामले में पुलिस ने संदेही रिचर्ड डेविड उम्र 27 वर्ष व उसकी पत्नी दीपिका 25 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो रिचर्ड ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते कर्ज हो गया था, पत्नी दीपिका के कहने पर गणेश पांडेय के घर में चोरी की जिससे कर्ज चुका सके व जूस सेंटर व आईसक्रीम पार्लर का कारोबार कर सके, चोरी के रुपयों से रिचर्ड ने डी-फिजर, मिक्सर ग्राईंडर, जूसर एवं फर्नीचर खरीदा है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सोने का 1 हार, 4 अंगूठी, 2 चेन, 1 लाकेट एवं चांदी की 3 जोड़ी पायल, 3 जोड़ी बिछिया व चोरी के रुपयों से खरीदा हुआ 65 हजार रूपये कीमती एप्पल कम्पनी का मोबाईल जप्त किया है. वहीं चोरी के रुपयों से खरीदा गया डी-फिजर, मिक्सर ग्राईंडर जूसर एवं फर्नीचर आदि की बरामदगी हेतु  मान्नीय न्यायालय से पति रिचर्ड डेविड को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. मामले का खुलासा करने में अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा, एसआई चंद्रकांत झा, महेन्द्र जायसवाल, भरतसिंह, एएसआई मोहन तिवारी,  प्रधान आरक्षक मोहन थापा, हितेन्द्र रावत, महिला प्रधान आरक्षक सरिता शुक्ला, विमल, इंद्रजीत, रितेश, शशिकांत बंजारे, अवनीष, महिला आरक्षक रंजना बागरी, दिव्या बागरी, मनीषा पटेल की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में गर्भवती महिला के साथ दिव्यांग ने किया रेप...!

जबलपुर में गैस रिसाव से मची अफरातफरी, 4 कर्मचारी बेहोश, पुराने पम्प हाउस में क्लोरिन गैस सिलेंडर को खोला

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री का हंगामा, बुकिंग क्लर्क पर टिकट रखने का आरोप, सस्पेंड: देखें वीडियो

जबलपुर में सास से झगड़ा होने पर दामाद ने किया 8 वर्षीय साले का अपहरण..!

रेल प्रशासन ने निरस्त किया जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-6 का वाहन ठेका, नि:शुल्क हुई पार्किंग

जबलपुर में पूर्व तहसीलदार की होटल में पहुंचा एसआई, मैनेजर को दी धमकी, कहा होटल चलाना है तो हर माह देना होगें 30 हजार रुपए

Leave a Reply