अभिमनोजः क्या योगी राष्ट्रपति बन पाएंगे? जीत के लिए संख्याबल तो ठीक है, लेकिन....

अभिमनोजः क्या योगी राष्ट्रपति बन पाएंगे? जीत के लिए संख्याबल तो ठीक है, लेकिन....

प्रेषित समय :09:19:14 AM / Fri, Mar 18th, 2022

नजरिया. ज्यों-ज्यों राष्ट्रपति पद के चुनाव करीब आ रहे हैं, त्यों-त्यों सियासी चर्चाएं बढ़ती जा रही हैं!

वैसे, संख्या बल के नजरिए से देखें तो मोदी टीम के लिए अपनी पसंद का उम्मीदवार बनाना और जीताना संभव तो लगता है, लेकिन यह पिछली बार की तरह उतना आसान भी नहीं है?

पिछली बार बीजेपी में मोदी के मुकाबले कोई बड़ा नाम नहीं था, परन्तु इस बार योगी का समर्थन जिस तरह से बढ़ रहा है, उसे देखकर लगता है कि मोदी टीम के लिए योगी को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा!

याद रहे, इस बार विपक्ष की ओर से शरद पवार, नीतीश कुमार आदि के नाम चर्चा में जरूर हैं, परन्तु संख्याबल नहीं होने के कारण उनकी सहमति मिलना मुश्किल है?

हालांकि, ताजा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद संख्याबल का हिसाब गड़बड़ाया है, इसलिए राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी को बाहरी दलों का सहारा भी लेना पड़ सकता है!

याद रहे, बीजेपी ने यूपी में फिर से बहुमत के साथ सरकार भले ही बनाई हो, परन्तु इस बार यूपी में बीजेपी को 57 सीटों का नुकसान हुआ है, तो उत्तराखंड में भी 9 सीटें कम हुई हैं, लिहाजा पहले जहां बीजेपी बहुमत के एकदम करीब थी, अब इसमें थोड़ा-सा फर्क आ गया है?

सियासी सयानों का कहना है कि मोदी टीम लालकृष्ण आडवाणी को तो मुख्यधारा से अलग करने में कामयाब हो गई, किन्तु योगी को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल है!

देखना दिलचस्प होगा कि मोदी टीम, योगी को राष्ट्रपति चुनाव से दूर रखने में कितनी कामयाब होती है?

https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1504506489968410635?s=20&t=Fq6XVow7AjaayVxa86VdSg

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका पर महंगाई की मार, भारी विद्रोह, राष्ट्रपति के कार्यालय पर बोला धावा, भारत ने दिया मदद का भरोसा

पीएम मोदी ने यूक्रेन से राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की, फोन पर 35 मिनट हुई चर्चा, इन बातों पर चला मंथन

मुझसे कहा गया चुप रहोगे तो राष्ट्रपति बना दिए जाओगे, सत्यपाल मलिक का मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की 35 मिनट बात, भारतीयों को निकालने समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा ऐलान, यूक्रेन के शरणार्थियों को पनाह देगा अमेरिका

Leave a Reply