नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सोमवार को फोन पर बात की. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के यह चर्चा करीब 35 मिनट तक चली. इस दौरान यूक्रेन के ताजा हालात पर बात हुई. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इसके साथ ही, पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस के बीच चल रही सीधा बातचीत की सराहना की.
पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी आज फोन पर बात कर चुके हैं. वह पहले भी पुतिन और जेलेंस्की से बात कर चुके हैं. पीएम मोदी ने पहली बार 26 फरवरी को जेलेंस्की से बात की थी. उस वक्त जेलेंस्की ने उनसे संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ भारत का साथ मांगा था. हालांकि भारत इस मामले में किसी भी एक पक्ष का साथ देने से बच रहा है. उसने संयुक्त राष्ट्र में भी रूस के खिलाफ हो रहे मतदान से दूरी बनाई है.
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा की भी शुरुआत की है. नागरिकों की वापसी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला लिया था. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने युद्ध विराम लागू करने का ऐलान किया है. जिसे रूस की तरफ से चुनिंदा रूप से लागू भी किया गया. ताकि यूक्रेन के आम नागरिकों और वहां फंसे विदेशियों के लिए मानवीय कॉरिडोर खोले जा सकें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Ukraine-Russia War: जंग का आज 12वां दिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे पीएम मोदी
यूक्रेन में युद्ध के बावजूद 1.5 लाख टन सूरजमुखी तेल आएगा भारत
यूक्रेन ने मिसाइल से मार गिराया रूसी सेना का हेलीकॉप्टर, जारी किया लाइव वीडियो
सूमी में फंसे भारतीयों को लेकर टेंशन में भारत, रूस और यूक्रेन से तुरंत सीजफायर के लिए कहा
Leave a Reply