नई दिल्ली. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल वाराणसी से जम्मू तवी व जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन- जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक वाराणसी से जम्मू तवी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04211 रविवार, 20 मार्च को शाम 6.05 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को 9.10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. इस ट्रेन में 3 थर्ड एसी, 12 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास और 1 एसएलआर कोच सहित कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे.
वाराणसी से जम्मू तवी तक की यात्रा में ये ट्रेन भदोही, जंघई, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट जंक्शन, सरहिंद, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच भी चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. उत्तर रेलवे के मुताबिक जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02281, 20 मार्च को शाम 5.55 बजे जबलपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में, हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02282, 21 मार्च को शाम 5.30 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, ललितपुर जंक्शन, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी, थर्ड क्लास एसी, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के डिब्बे लगाए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल के NJP रेलवे स्टेशन से 7 रोहिंग्या गिरफ्तार, दिल्ली जाने की बना रहे थे योजना
मुंबई से दिल्ली की यात्रा करेगी 'बच्चन पांडे की सवारी'
दिल्ली: गोकुलपुरी इलाके की झुग्गी बस्ती में आग लगने से 7 की मौत, 60 से अधिक झुग्गियां खाक
भगवंत मान पंजाब सीएम पद की शपथ 16 को लेंगे, दिल्ली में केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Leave a Reply