रूस का मायकोलाइव पर रॉकेट अटैक में 40 यूक्रेनी सैनिकों की मौत, यूक्रेन का दावा- अब तक 112 बच्चों की जान गई

रूस का मायकोलाइव पर रॉकेट अटैक में 40 यूक्रेनी सैनिकों की मौत, यूक्रेन का दावा- अब तक 112 बच्चों की जान गई

प्रेषित समय :16:37:40 PM / Sat, Mar 19th, 2022

मॉस्को/कीव. रूस-यूक्रेन जंग का आज 24वां दिन है. रूसी सेना एक के बाद एक यूक्रेन के शहरों पर अटैक कर रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने यूक्रेनी आर्मी के एक सीनियर अफसर के हवाले से बताया कि मायकोलाइव पर रॉकेट अटैक में 40 यूक्रेनी सिपाहियों की मौत हो गई. वहीं, यूक्रेन का यह भी दावा है कि अब तक रूसी हमले में 112 बच्चों की मौत हो चुकी है.

दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूक्रेन पर रूसी हमले और रूस पर प्रतिबंधों को लेकर चर्चा की. वहीं, बाइडेन ने रूस को किसी भी प्रकार की चीनी मदद मिलने की स्थिति में अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है.

इटली ने 1.75 लाख यूक्रेनियों को शरण देने की योजना तैयार की

इटली ने यूक्रेन से विस्थापित 1.75 लाख लोगों को देश में शरण देने के लिए एक योजना तैयार किया है. इस योजना को शुक्रवार को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद 27,000 महिलाओं और 21,600 बच्चों सहित 53,600 यूक्रेनी नागरिक अब तक इटली जा चुके हैं.

यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए पुतिन


यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पुतिन ने शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए. पुतिन ने मॉस्को के सबसे बड़े लुज्निकी स्टेडियम में हजारों लोगों को संबोधित किया. मंच पर पहुंचते ही पुतिन ने कहा कि रूसी लोगों ने लंबे समय से ऐसी एकता नहीं देखी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंडियन आयल, एचपी ने रूस से खरीदा 20 लाख बैरल कच्चा तेल, मैंगलोर रिफाइनरी भी कतार में

अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारतीय जज भंडारी ने भी किया रूस के खिलाफ वोट

ICJ में भारतीय जज भंडारी ने भी किया रूस के खिलाफ वोट

अब चेन्नई में होगा चेस ओलंपियाड, रूस से छिनी मेजबानी

खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग : रूसी विदेश मंत्री ने कहा- यूक्रेन के साथ कुछ समझौतों पर सहमति के बेहद करीब

Leave a Reply