लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही राजस्व निरीक्षक ने फेंके रिश्वत के रुपए..!

लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही राजस्व निरीक्षक ने फेंके रिश्वत के रुपए..!

प्रेषित समय :16:32:28 PM / Mon, Mar 21st, 2022

पलपल संवाददाता, दमोह/जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के समीपस्थ दमोह में आज लोकायुक्त टीम ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) मनीराम गौंड़ को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही आरआई मनीराम ने रिश्वत के पांच हजार रुपए फेंके और विवाद करने पर उतारु हो गया. जिसे समझाइश देते हुए लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने शांत कराते हुए कार्रवाई की.

सूत्रों के अनुसार दमोह के तहसील कार्यालय में जमीन का नामाकंन कराने के लिए पंकज पिता स्वतंत्र कुमार जैन उम्र 39 वर्ष निवासी जबलपुर नाका दमोह  ने आवेदन दिया था, नामाकंन का आवेदन देख यहां पर पदस्थ राजस्व निरीक्षक मनीराम गौंड़ उम्र 52 वर्ष ने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि रिश्वत न मिलने पर काम नहीं होगा. पंकज जैन ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी सागर से की, इसके बाद आज पीडि़त पंकज जैन दमोह स्थित तहसील कार्यालय पहुंचा और आरआई मनीराम पिता भग्गू गौंड़ निवासी आफिसर्स कालोनी को पांच हजार रुपए की रिश्वत दी, आरआई ने जैसे ही रिश्वत लेकर अपने जेब में रखी तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर मनीराम को रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही आरआई मनीराम ने रिश्वत के रुपए निकालकर फेंक दिए और विवाद करने पर उतारु हो गया, जिसपर लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने समझाइश देते हुए शांत कराया, वहीं दूसरी ओर आरआई मनीराम के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडऩे जाने की खबर तहसील कार्यालय में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते अन्य कर्मचारी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. मनीराम गौड़ के रंगे हाथ पकडऩे जाने के बाद तहसील कार्यालय में भीड़ एकत्र रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

Leave a Reply