नई दिल्ली. आज क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में अच्छा उछाल आया है. मंगलवार को सुबह 10:45 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 4.84% के उछाल के साथ 1.94 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. आज बिटकॉइन और इथेरियम सहित सोलाना व कार्डानो में अच्छी खासी बढ़त आई है. आज एक क्रिप्टो कॉइन ऐसा भी है, जो 3000 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया है. इस कॉइन का नाम Blockius है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 4.88% उछलकर $42,899.76 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 6.07% चढ़कर $3,021.38 पर पहुंच गया. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व आज 42.1% है. इथेरियम का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 18.8% हो गया है.
पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Blockius (BLOS), HydraMeta (HDM), और Partial Share शामिल रहे. Blockius में 3806.35% का तगड़ा उछाल आया है, जबकि HydraMeta नाम का क्रिप्टोकॉइन 480.25% उछल गया है. Partial Share तीसरे नंबर पर है और इसमें 412.59% की बढ़त हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल, टेरा लूना और बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी
क्रिप्टोकरेंसी में आज फिर गिरावट, जानिए क्या है बिटकॉइन और इथेरियम का भाव
हैक हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, हैकर्स ने नाम बदलकर Ethereum क्रिप्टोकरेंसी किया
क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने का मतलब कानूनी मान्यता मिलना नहीं: निर्मला सीतारमण
Leave a Reply