मध्यप्रदेश में गीता के श्लोक पर छिड़ी महाभारत: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा यदा-यदा हि मोदीस्य, भाजपा बौखलाई कहा, कुरान की आयत का उपयोग करके दिखाओ

मध्यप्रदेश में गीता के श्लोक पर छिड़ी महाभारत: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा यदा-यदा हि मोदीस्य, भाजपा बौखलाई कहा, कुरान की आयत का उपयोग करके दिखाओ

प्रेषित समय :21:23:34 PM / Thu, Mar 24th, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा गीता के श्लोक को मॉडिफाई करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है, जिसपर बौखलाई भाजपा ने भी पलटवार किया है, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कुरान की आयत का उपयोग करके दिखाए. गीता के श्लोक पर छिड़ी सियासी महाभारत को लेकर दोनों ही पार्टी के नेता एक बार फिर आमने सामने आ गए है.

प्रदेश कार्यालय में पत्रवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भगवद् गीता के श्लोक को नए शब्दों सुनाते हुए कहा कि

यदा यदा हि मोदीस्यए मंदी भवती भारत
अभियुथनं अंध भक्तस्य, बेरोजगारी युगे-युगे
गमो-गमो, गमो-गमो, नमोख् नमो...

इस श्लोक के जरिए बेरोजगारी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा,  पत्रवार्ता में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य नेता वहां मौजूद थे. सज्जन सिंह वर्मा द्वारा सुनाए गए श्लोक के बाद भाजपा बौखला गई है, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि अपने राजनीतिक हित के लिए गीता के पवित्र श्लोक को आपने जिस तरह से प्रस्तुत किया है वो आपत्तिजनक है, हिन्दू कट्टर नहीं है, लेकिन भूलता भी नहीं है याद रखना. वहीं भाजपा के विधायक  रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सज्जन आप दुर्जन कब बन बैठे, मर्यादा ही लांघ बैठे. भाजपा के अन्य नेताओं ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारा धर्म व संस्कृति कांग्रेस के लिए शुरू से मजाक का विषय रही है. दूसरी ओर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को धोखे व रुपयों के बल में गिराया गया है, इसलिए जनता को एक आईना हम भी दिखा सके कि वो किस युग में जी रहे है, किस तरह की सरकार के साए में जी रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

Leave a Reply