नई दिल्ली. आज के कारोबार में शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 89.14 अंक फिसलकर 57,595.68 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22.90 अंक यानी 0.13 फीसदी लुढ़क कर 17,222.75 के लेवल पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 15 शेयर्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. आज का टॉप लूजर स्टॉक कोटक बैंक रहा है. कोटक बैंक करीब 3 फीसदी फिसलकर 1715 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा टाइटन, HDFC Bank, ICICI Bank, HDFC, Maruti, HUL, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में बिकवाली हावी रही.
आज 15 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. डॉ रेड्डी 4.73 फीसदी की तेजी के साथ 4320 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस, HCL Tech, ITC, TCS, सन फार्मा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल और एलटी के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
आज के कारोबार के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, पीएसयू बैंक प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, रियल्टी, फार्मा, मेटल, मीडिया और आईटी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में तेजी पर शुरुआत, 58,000 के पार खुला सेंसेक्स, 17300 के ऊपर निफ्टी
शेयर बाजार में चढ़ा होली का रंग, सेंसेक्स 1047 अंक चढ़ा, निफ्टी 17285 के पार बंद
शेयर बाजार में उछाल, 57,600 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने पार किया 17200 का स्तर
एशियाई बाजारों में तेजी के चलते लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
Leave a Reply