योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से ठीक पहले लखनऊ में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी राहुल सिंह ढेर

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से ठीक पहले लखनऊ में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी राहुल सिंह ढेर

प्रेषित समय :11:42:24 AM / Fri, Mar 25th, 2022

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में करीब 70 हजार लोगों की उपस्थिति में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह को लेकर राजधानी में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बीच शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले ही लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश राहुल सिंह को ढेर कर दिया. राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूटकांड में वांछित चल रहा था.

मुठभेड़ शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे हसनगंज इलाके में हुई. मुखबिर की सूचना पर जब लखनऊ पुलिस ने इनामी बदमाश राहुल सिंह को घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राहुल सिंह गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए राहुल सिंह को अस्पताल में एडमिट कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में भी वांटेड था. हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक सोनकर ने बताया कि लूट के दौरान उसने अलीगंज ज्वैलर्स के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इंस्पेक्टर अशोक सोनकर ने बताया कि आज सुबह लखनऊ में पुलिस ने जब उसे घेरा तो वह गोलीबारी करने लगा. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें राहुल सिंह घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. गौरतलब है कि योगी सरकार की वापसी के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में है. शहर-शहर ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहा है. साथ ही योगी सरकार  बुलडोजर  भूमाफियाओं पर जमकर गरज रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के कुशीनगर में दरवाजे पर पड़ी टॉफी खाने से 4 मासूमों की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव यदि बनेंगेे नेता प्रतिपक्ष तो योगी सरकार को मिलेगी कड़ी चुनौती

सपा प्रमुख अखिलेश यदि बनेंगेे नेता प्रतिपक्ष तो योगी सरकार को मिलेगी कड़ी चुनौती

योगी मंत्रिमंडल में बढ़ सकता है जाट और दलित नेताओं का दबदबा

यूपी में योगी तो पार पा गए, लेकिन मोदी टीम की अप्रत्यक्ष हार बढ़ाएगी बीजेपी की बेचैनी?

Leave a Reply