नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को भी बढ़त के साथ बंद हुए. सुबह बढ़त के साथ खुले बाजार दिन भर रेंज बाउंड ट्रेड करते. आखिरी घंटों में बाजार में फिर से तेजी देखने को मिली और निफ्टी 17300 के पार जाकर बंद हुआ. फार्मा और बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स आज 350.16 अंकों की तेजी के साथ 57943.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 103.30 अंकों की तेजी के साथ 17325.30 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आखिरी समय तेजी आई और यह इंडेक्स 35847.40 के स्तर पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी रही. आज बाजार की तेजी में Eicher Motors, Divis Labs, JSW Steel, HDFC निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. वहीं Hero MotoCorp, ONGC, Coal India, IOC और ITC निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
115 डॉलर के नीचे आया ब्रेंट का भाव
उधर कच्चे तेल में नरमी आई है. ब्रेंट का भाव 115 डॉलर के नीचे आ गया है. ब्रेंट 3 दिनों में करीब 11 प्रतिशत गिरा है. ब्रेंट में $109-112 के दायरे में कारोबार कर रहा है. वहीं, डबलूटीआई 3 दिनों में करीब 8.50 प्रतिशत गिरा है. चीन में कच्चे तेल की मांग घट सकती है. तुर्की में रूस-यूक्रेन की बीच बातचीत जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में एक लड़की ने पूजा पर 6.70 लाख खर्च, लेकिन नहीं लगी सरकारी जॉब
Leave a Reply