नई दिल्ली. आज फिर जनता को महंगाई का झटका लगा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से इजाफा किया गया है. पिछले आठ दिनों में 7 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़ाए गए हैं.
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 100.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 70 पैसे की बढ़त के बाद 91.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 99.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 3 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़ाए गए हैं. आज कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल के रेट 94.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 76 पैसे बढ़ाए गए हैं और ये 105.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल के दाम 67 पैसे बढ़कर 96 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध का असर कच्चे तेल के दाम पर देखा जा रहा है और ये लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि आज नायमैक्स क्रूड के दाम देखें तो ये 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 105.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. लगातार बढ़ती कीमतों के बाद कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल तक जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं देश में इसके असर से पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ने का डर सता रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इस हफ्ते पांचवीं बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज कितना बढ़ा दाम
पेट्रोल भराने पहुंचे बदमाशों ने किया कर्मचारी पर हमला, मची अफरातफरी, भगदड़
महंगाई की मार: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं नई कीमतें
पांच दिनों के अंदर चौथी बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज क्या हैं नई कीमतें
Leave a Reply