अभिमनोजः पेट्रोल पर बाबा बोले.... क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी?

अभिमनोजः पेट्रोल पर बाबा बोले.... 
क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी?

प्रेषित समय :08:58:57 AM / Thu, Mar 31st, 2022

नजरिया. पेट्रोल के बढ़ते भाव बाबा रामदेव का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं और यही वजह है कि अब बाबा का धैर्य भी जवाब देने लगा है, जो अब उनके उस वीडियो में नजर आ रहा है, जो वायरल हो रहा है! इस वायरल वीडियों में नजर आ रहा है कि बाबा पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर पूछे गए सवाल पर बुरी तरह भड़क रहे हैं, एक पत्रकार जब उनसे उनके पुराने बयानों का जिक्र करते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल पूछता है. 

तो बाबा खासे नाराज होते हुए पत्रकार को चुप हो जाने की हिदायत देते हैं और कहते हैं कि- क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी? तुम्हारे प्रश्नों के उत्तर देने का कोई ठेका ले रखा है मैंने? कर ले क्या कर लेगा? चुप हो जा, आगे कुछ पूछेगा तो ठीक नहीं? खबरों की मानें तो मामला हरियाणा के करनाल का है, जहां बाबा रामदेव अपने दोस्त से मिलने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने प्रेस से भी बातचीत की, जब एक पत्रकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उनसे सवाल किया तो वे भड़क गए, इतना ही नहीं एक और सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि- तेरे पेट में क्यों दर्द हो रहा है? 

सियासी सयानों का मानना है कि आजकल सभी को कामयाबी चाहिए, चाहे इसके लिए कितना ही झूठ क्यों नहीं बोलना पड़े?
Ranvijay Singh @ranvijaylive
"चुप हो जा, आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा"
https://twitter.com/i/status/1509144831461064705
Rohan Gupta @rohanrgupta
उतरा चोला, जब निकले सवाल।
सुनकर बाबा हो गए लाल।।

https://twitter.com/i/status/1509170890646654985
Pankaj Punia @PankajPuniaINC
आज की ताज़ा ख़बर, सस्ता डीजल पेट्रोल!
https://twitter.com/i/status/1509142165834055686

देश बदलने का दावा था, ड्रेस बदलते रह गए! प्रधानमंत्री या परिधानमंत्री?
https://palpalindia.com/2022/02/22/delhi-modi-wearing-military-uniform-PMO-notice-monitoring-petition-Prayagraj-Court-Traditions-news-in-hindi.html
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply