हार तय देख इमरान खान का नया पैंतरा, विपक्ष के सामने रखा संसद भंग करने का प्रस्ताव

हार तय देख इमरान खान का नया पैंतरा, विपक्ष के सामने रखा संसद भंग करने का प्रस्ताव

प्रेषित समय :17:36:55 PM / Thu, Mar 31st, 2022

नई दिल्ली. पाकिस्तान में राजनीतिक संकट पूरी तरह से उफान पर है. चारों तरफ से घिरता देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब नया पैंतरा चला है. उन्होंने नेशनल असेंबली को भंग करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा करके वे अविश्वास प्रस्ताव को टालना चाहते हैं. हालांकि विपक्ष फ्लोर टेस्ट चाहता है. विपक्ष का दावा है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत है.

लेकिन इमरान खान ने नई चाल चल के स्थिति को और गहरा दिया है. बता दें कि कुछ देर बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है.

पाकिस्तान की जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि  इमरान खान ने विपक्ष के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि अगर वह अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले लेता है तो नेशनल असेंबली को भंग करने का प्रस्ताव पास कर देंगे. हालांकि इमरान खान के ऑफर को विपक्ष शायद ही मानें. क्योंकि विपक्ष का दावा है कि उनके पास 177 सदस्यों का बहुमत हासिल है.

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में आज से इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. नेशनल असेंबली के सचिवालय की ओर से बुधवार देर रात इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था. इस बीच इमरान खान से जुड़ी दो बड़ी खबरें आ रही हैं. एक तो इमरान खान आज नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक करेंगे और दूसरा वे आज देश को संबोधित करेंगे. इमरान खान के कल ही देश को संबोधित करने की योजना थी लेकिन सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा से मुलाकात के बाद इसको टाल दिया गया था. जियो टीवी के मुताबिक इमरान खान देर रात पाकिस्तानी जनता को संबोधित करेंगे. इमरान खान सरकार पर पिछले एक महीने से नेशनल असेंबली में खतरा मंडरा रहा है.

इस बीच इमरान सरकार ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार को गिराने की जो विदेशी साजिश रची जा रही है उसका आधार विदेश में पाकिस्तानी कूटनीतिज्ञ हैं जिनके केबल के आधार पर इमरान खान ने दावा किया था कि उनकी सरकार को गिराने में विदेशी शक्तियां लॉबिंग कर रही है. इससे पहले इमरान खान ने एक रैली में कहा था कि विपक्ष विदेशी शक्तियों के हाथों खेल रहा है क्योंकि विदेश से उनकी सरकार को गिराने के लिए पैसे आ रहे हैं. हालांकि उस रैली में इमरान खान ने किसी देश का नाम नहीं लिया था. कहा जा रहा है कि अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद माजिद ने इस केबल को 7 मार्च को इमरान सरकार के पास भेजा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप- केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी

राजधानी में बढ़ सकता है पावर कट का संकट, दिल्ली के हिस्से की बिजली हरियाणा को देगा केंद्र

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर का बड़ा एक्शन, बीजेपी विधायकों को मार्शल के जरिए निकाला बाहर

दिल्ली में एक लड़की ने पूजा पर 6.70 लाख खर्च, लेकिन नहीं लगी सरकारी जॉब

दिल्ली HC की Twitter को फटकार: आप ट्रंप को ब्लॉक कर सकते हैं तो ईश्वर का अपमान करने वाले को क्यों नहीं?

दिल्ली हाईकोर्ट की Twitter को फटकार: आप ट्रंप को ब्लॉक कर सकते हैं तो ईश्वर का अपमान करने वाले को क्यों नहीं?

Leave a Reply