छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: कहा- अविवाहित बेटी भी माता-पिता से शादी के खर्च की कर सकती है मांग

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: कहा- अविवाहित बेटी भी माता-पिता से शादी के खर्च की कर सकती है मांग

प्रेषित समय :13:38:34 PM / Fri, Apr 1st, 2022

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अविवाहित बेटी भी अपने माता-पिता से शादी के खर्च का दावा कर सकती है. हाईकोर्ट ने यह बात हिंदू दत्तक भरण-पोषण अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत ए याचिका पर सुनवाई के दौरान कही. दरअसल, हाईकोर्ट ने यह फैसला दुर्ग जिला की निवासी और भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत रहे भानुराम की बेटी राजेश्वरी द्वारा 2016 में दायर की गई याचिका के सुनवाई में कही. इस याचिका में बेटी माता-पिता से शादी की खर्च दिलाने की मांग की थी.

फैमिली कोर्ट ने 7 जनवरी 2016 को यह कहते हुए आवेदन को खारिज कर दिया था कि अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि एक बेटी अपनी शादी की राशि का दावा कर सकती है. फैमिली कोर्ट ने यह तर्क दिया था कि हिंदू दत्तक और भरण-पोषण अधिनियम 1956 में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि एक बेटी अपनी शादी के खर्च के लिए माता-पिता पर दावा कर सके.

अपनी याचिका में, सुश्री राजेश्वरी ने कहा कि प्रतिवादी, भानु राम, सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और उन्हें सेवानिवृत्ति के बकाया के रूप में ₹55 लाख प्राप्त होने की संभावना है. इसलिए, प्रतिवादी-नियोक्ता भिलाई स्टील प्लांट को उनके एक हिस्से को जारी करने का निर्देश देते हुए उचित रिट जारी की जाए. यानी 20 लाख रुपये वैवाहिक खर्च के रूप उसकी अविवाहित बेटी के पक्ष में जारी करने का निर्देश दिया जाए.

हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय एस अग्रवाल की पीठ ने 21 मार्च को राजेश्वरी की याचिका को यह कहते हुए सुनावई के लिए स्वीकार कर लिया कि एक अविवाहित बेटी हिंदू दत्तक और भरण-पोषण अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के तहत अपने माता-पिता से अपनी शादी की राशि का दावा कर सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नौकरी का झांसा देकर ठगी, शातिरों ने खुद को एसडीएम, क्लर्क और सब इंस्पेक्टर बताया, युवकों से लिए 65 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पुनर्विवाह साबित हुआ तो पहले पति की संपत्ति पर विधवा का हक खत्म

छत्तीसगढ़: स्वच्छता को लेकर रायपुर नगर निगम की नई पहल, कार में रखना होगा डस्टबिन नहीं तो देना होगा जुर्माना

छत्तीसगढ़: अवैध कब्जे पर भगवान को, ईश्वर खुद नहीं आ सकते, इसलिए भक्त शिवलिंग ही उखाड़ कर कोर्ट लेकर पहुंचे

छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ केम्प में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला, 28 जवान हुए शिकार, जांच के आदेश

Leave a Reply