नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

प्रेषित समय :11:32:18 AM / Fri, Apr 1st, 2022

नई दिल्‍ली. नए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 37 अंकों की गिरावट के साथ 58830 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17436 अंको पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 24 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 117 अंकों की उछाल के साथ 36,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

आज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो आईटी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है. रियलटी शेयरों में देखी जा रही है और मीडिया, बैंक, एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी देखी जा रही है. 

आज के ट्रेड में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एनटीपीसी 4.26 फीसदी, पावर ग्रिड 3.50 फीसदी, एम एँड एम 1.37 फीसदी, एयरटेल 1.05 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.72 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.71 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

इंफोसिस का शेयर 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक 0.77 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 फीसदी, नेस्ले 0.53 फीसदी और एचडीएफसी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 57,800 के पार, 17300 के करीब निफ्टी

शेयर बाजार फिसला, सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी में भी कमजोरी

हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स की 200 अंक के ऊपर तो निफ्टी की 17250 के पार हुई ओपनिंग

फिसले शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, बैंकिंग शेयर्स में भारी गिरावट

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, खुलते ही सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

Leave a Reply