महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में दिखी रॉकेटनुमा रहस्यमयी रोशनी

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में दिखी रॉकेटनुमा रहस्यमयी रोशनी

प्रेषित समय :08:41:37 AM / Sun, Apr 3rd, 2022

मुंबई. मध्यप्रदेश के मालवा और निमाड़ के अलावा महाराष्ट्र के नागपुर,अमरावती सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार रात आसमान में एक अनूठा नजारा देखने को मिला। आसमान में रॉकेटनुमा रहस्यमयी रोशनी देखी गई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस वीडियों को देखने से ऐसा लग रहा है कि जैसे ये कोई उल्कापिंड हो। इस रोशनी को लेकर सभी लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

इस रोशनी को देखने वालों की मानें तो उन्हें जमीन की तरफ तेज रफ्तार से रोशनी आते हुए दिखी। एमपी में सबसे पहले इस रोशनी को धार में देखा गया जिसके बाद बड़वानी और खंडवा में भी ये चमकती हुई चीज नजर आई। उल्कापिंड जब धरती पर गिरते हैं तो इनकी चमक इतनी ज्यादा होती है कि 200 से 300 किलोमीटर के दायरे के लोग भी आसमान में इसे देखा जा सकता है। छोटे-छोटे उल्कापिंड की उम्र 100 साल या उसके आसपास होती है ये सौर मंडल में चक्कर लगाते हुए किसी भी ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश कर सकते हैं।

वहीं खगोलविद जोनाथन मैकडॉवेल ने अनुमान लगाया कि महाराष्ट्र में देखी गई खगोलीय घटना वास्तव में "चीनी रॉकेट चरण का पुन: प्रवेश" थी जिसे फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। स्काईवॉच ग्रुप, नागपुर के अध्यक्ष सुरेश चोपडे ने कहा कि शाम को महाराष्ट्र में कई लोगों ने एक दुर्लभ घटना देखी और उन्होंने इसके वीडियो और तस्वीरें साझा कीं। चोपडे ने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से अंतरिक्ष से संबंधित घटनाओं को देख रहे हैं और ऐसा लगता है कि यह घटना किसी उपग्रह से संबंधित थी। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि किसी देश का उपग्रह गलती से गिर गया होगा या जानबूझकर गिरा होगा। यह उल्का बौछार या आग का गोला नहीं लगता है।'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहचान बदली, अब इस नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का व्यापम

मध्यप्रदेश में MSP पर गेहूं खरीदी का रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से शुरू होगा, घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

Leave a Reply