पलपल संवाददाता, जबलपुर/रीवा. एमपी के रीवा में दुराचार के आरोपी महंत सीताराम दास महाराज को अपने फार्म हाउस में छिपाने वाले संजय त्रिपाठी के शॉपिंग मॉल को आज जमींदोज कर दिया गया है, संजय त्रिपाठी अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्षक बताए जा रहे है. इन्हे रेपकांड मामले में सह आरोपी बनाया गया है.
बताया गया है कि रीवा के राजनिवास सर्किट हाउस में किशोरी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद महंत सीताराम दास महाराज उर्फ समर्थ त्रिपाठी फरार हो गया है, फरारी के दौरान महंत सीताराम महाराज क ो अखिल भारतीय ब्राहम्ण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने अपने फार्म हाउस में शरण दी, इसके बाद सीधी तक पहुंचाने में भी संजय त्रिपाठी ने मदद की थी. जिसपर पुलिस ने संजय त्रिपाठी को भी मामले में सह आरोपी बनाया गया, इसके बाद आज रीवा में संजय त्रिपाठी के शॉपिंग मॉल को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई, इस दौरान पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में बल के साथ उपस्थित रहे, इसके अलावा कमांडो भी बुलवाए गए थे, शॉपिंग मॉल के चारों ओर के रास्तों को बंद कर दिया गया था.
प्रदेश संयोजक अंशुल मिश्रा के घर को जमींदोज करने की तैयारी-
वहीं इस मामले में ब्राम्हण समाज के प्रदेश संयोजक अशुंल मिश्रा के घर को भी जमींदोज करने की तैयारी भी की जा रही है. अंशुल मिश्रा के कहने पर ही विनोद पांडेय के नाम से सर्किट हाउस में कमरा बुक किया गया था. अंशुल मिश्रा, संजय त्रिपाठी का भांजा है.
इस तरह बनाए गए है आरोपी-
-विनोद पांडेय ने सतना से लड़की को बुलाकर महंत तक पहुंचाया-
पुलिस अधिकारियों की माने तो कुख्यात बदमाश विनोद पांडेय ने सतना से किशोरी को बुलाकर सर्किट हाउस में महंत के पास यह कहकर भेजा था कि आपका रुका हुआ काम हो जाएगा. विनोद ने भी महंत सीताराम महाराज के लिए शराब पार्टी का इंतजाम किया था.
संजय त्रिपाठी ने महंत को फार्म हाउस में छिपाया-
अखिल भारतीय राष्ट्रीय ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने महंत सीताराम महाराज को अपने फार्म हाउस में छिपाया, यहां तक कि सीधी तक पहुंचाने में भी मदद की है.
मोनू मिश्रा ने दुराचारी महंत को कार से भितरी तक छोड़ा-
वहीं मामले में मोनू मिश्रा रीवा के दुबारी से भितरी तक महंत को कार से छोड़ा रहा, घटना दिनांक को मोनू ही चखना आदि लेकर आया था.
तौफीक अंसारी ने महंत को मोटर साइकल से छोड़ा-
तौफीक अंसारी अपनी मोटर साइकल से महंत को भितरी से सीधी के रामपुर नैकिन तक लेकर गया. दस हजार रुपए लेकर कपड़े दिए, फिर सिंगरौली की बस में बिठा दिया.
धीरेन्द्र मिश्रा खास शिष्य-
महंत सीताराम महाराज का पेड शिष्य है जो महंत के हर गलत काम से शुरु से अंत तक साथ साथ ही रहा है.
सर्किट हाउस रेप केस के 7 किरदाररूरीवा में 16 साल की लड़की से बलात्कार में किसका.क्या रोलय अब तक रेपिस्ट महंत समेत 5 आरोपी अरेस्ट
इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी-
बताया गया है कि रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास महाराज के अलावा विनोद पांडेय, संजय त्रिपाठी, अंशुल मिश्रा, तौफीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मोनू मिश्रा व धीरेन्द्र मिश्रा अभी भी फरार है, जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेप का आरोपी महंत सीताराम दास सिंगरौली में गिरफ्तार, भेष बदलकर भागने की तैयारी में रहा
अय्याश है महंत सीताराम दास महाराज, लड़कियों के साथ अश्लील फोटो सामने आए
सर्किट हाउस में महंत सीताराम दास महाराज ने किशोरी के साथ किया बलात्कार..!
Leave a Reply