छत्तीसगढ़: रायगढ़ में बड़ा सड़़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

छत्तीसगढ़: रायगढ़ में बड़ा सड़़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

प्रेषित समय :15:30:49 PM / Sun, Apr 3rd, 2022

रायगढ़. बरमकेला के कोनीनवान मोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. रविवार की दोपहर करीब 12 बजे थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक एलपी पटेल को सूचना मिली कि सारंगढ़-बरमकेला मार्ग जंगल में कोनीनवान मोड़ पर एक ट्रक ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया. जिससे मोटर साइकिल में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. थाना प्रभारी बरमकेला तत्काल अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे . यहां दुर्घटना कारित ट्रक क्रमांक ओडी-16-एच 9805 खड़ा था. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया .

बरमकेला पुलिस ने तीनों घायल युवकों को सीएचसी बरमकेला पहुंचाया. जहां डाक्टर ने जांच के बाद तीनों की मौत की पुष्टि कर दी. बरमकेला पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है. शवों का पंचनामा कर मर्ग जांच में लिया गया है .

मृतकों की पहचान नीलांबर बरिहा पिता बोधीराम बरिहा (26) निवासी ग्राम मल्दा थाना सारंगढ़, दीनबंधु बरिहा पिता डोकरा बरिहा (30 ) निवासी माल्दा सारंगढ़ एवं चंद्रसेन चौहान पिता स्वर्गीय श्याम चौहान (35) निवासी सराईपाली के रूप में हुई है. मृतकों के संबंध में जानकारी मिली है कि वे तीनों बरमकेला से अपने घर मल्दा बाइक पर जा रहे थे तथा ट्रक का चालक सारंगढ़ से खाली ट्रक लेकर बरमकेला की ओर ला रहा था. बरमकेला पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक पर आइपीसी की धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज उसकी तलाश कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: कहा- अविवाहित बेटी भी माता-पिता से शादी के खर्च की कर सकती है मांग

गोबर के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से खरीदेगी गौ मूत्र, कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम बघेल का ऐलान

छत्तीसगढ़: स्वच्छता को लेकर रायपुर नगर निगम की नई पहल, कार में रखना होगा डस्टबिन नहीं तो देना होगा जुर्माना

छत्तीसगढ़: अवैध कब्जे पर भगवान को, ईश्वर खुद नहीं आ सकते, इसलिए भक्त शिवलिंग ही उखाड़ कर कोर्ट लेकर पहुंचे

छत्तीसगढ़ के सीआरपीएफ केम्प में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला, 28 जवान हुए शिकार, जांच के आदेश

Leave a Reply