कांग्रेस हारी है, खत्म नहीं हुई है! आप ने नहीं, प्रादेशिक नेताओं की महत्वाकांक्षाओं ने कांग्रेस को मात दी है?

कांग्रेस हारी है, खत्म नहीं हुई है! आप ने नहीं, प्रादेशिक नेताओं की महत्वाकांक्षाओं ने कांग्रेस को मात दी है?

प्रेषित समय :21:23:42 PM / Sat, Apr 9th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. पंजाब में कांग्रेस के लिए बेहतर संभावनाएं थी और अभी भी कांग्रेस के लिए अच्छी स्थिति है, लेकिन पंजाब में कांग्रेस की जीत में कांग्रेस के महत्वाकांक्षी प्रादेशिक नेता ही सबसे बड़ी बाधा रहे हैं और यही वजह है कि पंजाब में कांग्रेस हारी है, अलबत्ता खत्म नहीं हुई है, वहां आप ने नहीं, कांग्रेस के प्रादेशिक नेताओं की सत्ताई महत्वाकांक्षाओं ने कांग्रेस को हार दी है?

पंजाब विधानसभा चुनाव की आहट से लेकर चुनाव के नतीजे आने तक कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सत्ताई महत्वाकांक्षा के चक्रव्यूह से बाहर ही नहीं आ पाई, चुनाव आते-आते कैप्टन तो कांग्रेस छोड़ कर चल दिए, परन्तु सिद्धू और चन्नी में सियासी रस्साकशी जारी रही, नतीजा- जीती हुई बाजी कांग्रेस हार गई!

इसमें सबसे बड़ी कमजोरी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की है, जो समय पर और सख्त निर्णय लेने में नाकामयाब रहा है?

जब तक राहुल गांधी, इंदिरा गांधी के सियासी प्रबंधन को नहीं अपनाएंगे, तब तक कांग्रेस को पंजाब जैसे परिणाम मिलते रहेंगे!

इस वक्त कांग्रेस के पास न तो सशक्त संगठन है और न ही समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है, कांग्रेस के पास केवल और केवल गांधी परिवार की ताकत और लोकप्रियता है, लिहाजा कांग्रेस को जीत के लिए प्रादेशिक नेताओं की नहीं, प्रादेशिक नेताओं को गांधी परिवार की जरूरत है, इसलिए जब तक कांग्रेस में सख्त अनुशासन कायम नहीं होगा, कांग्रेस ऐसे ही कमजोर होती रहेगी?

पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि ने भी राजनीतिक प्रबंधन का इंदिरा गांधी मॉडल ही लागू किया है!

खबर है कि पंजाब कांग्रेस में सियासी कलह अब भी जारी है और विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस नेता जमकर शब्दबाण चला रहे हैं?

यही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के गोलमोल सियासी आरोपों को चुनौती देते हुए कहा जा रहा है कि- अगर उन्हें लगता है कि पार्टी में कोई गलत काम में शामिल है, तो उसका नाम लिया जाए?

खबरों की मानें तो पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व चीफ सिद्धू चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन के बाहर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर बीजेपी नीत मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान पंजाब कांग्रेस यूथ प्रमुख ब्रिंदर सिंह ढिल्लों ने सिद्धू को उनके भाषण के दौरान बीच में ही रोक दिया?

अपने भाषण में सिद्धू ने पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी के पतन के मद्देनजर पार्टी के पुनरुद्धार के लिए स्वच्छ छवि वाले लोगों को बढ़ावा देने का सुझाव देते हुए कह रहे थे कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया और न ही ऐसा करूंगा, क्योंकि ये पब्लिक जो है सब जनती है!

सिद्धू का कहना था कि अगर कोई अपना खुद का खजाना भरता है, तो इससे किसी का भला नहीं होगा, आप कितने भी संबोधन क्यों न दें, कुछ भी नहीं होगा, अगर किसी कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ कोई झूठी प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो वह स्टैंड लेने वाले पहले व्यक्ति होंगे, लेकिन अगर किसी के घर से पैसे बरामद होते हैं, तो मैं उसके साथ खड़ा नहीं रहूंगा, क्योंकि- चोरों के साथ नहीं खड़ा होना है, मैं किसी पर उंगली नहीं उठाऊंगा, मेरे खिलाफ सौ लोगों ने बात की होगी, लेकिन सिद्धू ने कभी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ नहीं बोला!

तभी ढिल्लों ने खड़े होकर जोर से चिल्लाते हुए सिद्धू को टोका और कहा- सिद्धू साहब, आप जो कर रहे हैं, वह गलत है, नाम क्यों नहीं लोगे?

इतना ही नहीं, ढिल्लों ने सिद्धू से कहा कि- यदि वह नाम नहीं लेंगे तो इसका मतलब होगा कि वह केवल नाटक कर रहे हैं? मजेदार बात यह है कि अपने पार्टी कार्यकर्ता की नाराजगी ने सिद्धू को अपना संबोधन बीच में ही बंद करने के लिए मजबूर कर दिया!

याद रहे, पंजाब विधानसभा चुनावों में ऐसे हालातों के बावजूद कांग्रेस को अच्छे खासे वोट मिले और 18 सीटों पर जीत भी मिली?

लेकिन.... बड़ा सवाल यही है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व पंजाब जैसे राज्यों में सख्ती दिखाएगा? सियासी अनुशासन कायम कर पाएगा?

यदि नहीं, तो लोकसभा चुनाव 2024 में भी ऐसे ही नतीजों के लिए कांग्रेस को तैयार रहना चाहिए!

ठोको ताली! कार्टूनिस्ट हाड़ा ने पहले ही कर दी थी.... व्यंग्य-भविष्यवाणी? आप को तो सिद्धू का आभारी होना चाहिए!

https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1501881770437980163

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस की रास चुनाव की तैयारी- प्रियंका गांधी राजस्थान, गुलाम नबी आजाद एमपी और विवेक तन्खा को छत्तीसगढ़ से भेजने पर विचार

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- लोकतंत्र और समाज के लिए पार्टी में परिवर्तन जरूरी

मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में ही 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, नहीं होगा बदलाव

कहीं पंजाब न बन जाये महाराष्ट्र कांग्रेस की लड़ाई

अभिमनोजः गुजरात में कांग्रेस को बीजेपी से नहीं, आप से सियासी खतरा ज्यादा है?

पंजाब में सरकारी बंगलों से डायनिंग टेबल, पंखे, फ्रिज ले गए कांग्रेस के मंत्री, PWD ने सचिव को लिखा पत्र

Leave a Reply