नई दिल्ली. कांग्रेस ने पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह राजा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का अध्यक्ष और प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत भूषण आशु को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही, राजकुमार छब्बेवाल को विधायक दल का उप नेता बनाया गया है.
चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में परिवहन मंत्री रहे अमरिंदर सिंह राजा पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता माने जाते हैं. वह भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बाजवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. कुछ सप्ताह पहले तक राज्यसभा सदस्य रहे बाजवा पंजाब की कादियान विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं.
अमरिंदर सिंह बरार (राजा वारिंग) लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल कर पंजाब विधानसभा पहुंचे हैं. दिसंबर 2014 से मई 2018 तक बरार ने भारतीय यूथ कांग्रेस की कमान भी संभाली है. पंजाब कांग्रेस में बरार की गिनती एक युवा और बेहद सक्रिय नेता के तौर पर होती है. हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
नवजोत सिंह सिद्धू की हुई फजीहत, कांग्रेस नेता ने बीच भाषण में कहा- नाटक कर रहे हो
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- लोकतंत्र और समाज के लिए पार्टी में परिवर्तन जरूरी
मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में ही 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, नहीं होगा बदलाव
Leave a Reply