नई दिल्ली. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया. गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में सोमवार को दो बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल को तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हालांकि, स्कूल प्रशासन ने कहा कि कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी.
सूत्रों की मानें तो इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के ये दोनों बच्चे हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक छात्र तीसरी कक्षा का है तो दूसरा 9वीं कक्षा में पढ़ता है. इसके अलावा, खबर यह भी है कि वैशाली सेक्टर-6 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के तीन छात्रों को भी कोरोना हो गया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल जारी है और दैनिक आंकड़ा डेढ़ सौ के करीब पहुंच चुका है. इस तरह से दिल्ली में जहां वीकली केसों में 26 फीसदी तो हरियाणा में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में रविवार को जहां 141 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं एक मरीज की भी मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात में मिला कोरोना के नए वेरिएंट XE का मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने की पुष्टि
देश में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 1150 नए मामले दर्ज, 83 लोगों की मौत
कोरोना से जंग : 10 अप्रैल से 18+ वालों को लगेगी बूस्टर डोज, निजी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा
शंघाई में बेकाबू हुआ कोरोना: सरकार का आदेश- साथ में साेने, गले मिलने और किस करने पर पाबंदी
Leave a Reply