जबलपुर में भड़काऊ पोस्ट डालने पर तीन युवक गिरफ्तार, तो होगी एनएसए की कार्यवाही..!

जबलपुर में भड़काऊ पोस्ट डालने पर तीन युवक गिरफ्तार, तो होगी एनएसए की कार्यवाही..!

प्रेषित समय :21:46:15 PM / Tue, Apr 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है. तीनों से पुलिस द्वारा की गई पोस्ट के संबंध में पूछताछ की जा रही है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्पष्ट किया है कि भड़काऊ पोस्ट से कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित होती है तो संबंधित व्यक्तियों पर एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी.

                      पुलिस अधिकारियों के अनुसार सदर निवासी आशीष तिवारी तिवारी उम्र 50 वर्ष ने भड़काऊ गाने की पोस्ट डाली तो मुस्ताक अंसारी 34 वर्ष निवासी सुब्बाशाह मैदान व अनवर 48 वर्ष निवासी पंचकुईयां ने सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट फारवर्ड की, सायबर सेल ने मामले की जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों को सूचना दी, जिसपर केन्ट व हनुमानताल थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हिरासत में ले लिया है. इस मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा  का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साईट  फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर के माध्यम से असामाजिक, विध्नसंतोषी तत्वों द्वारा जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक,भड़काउ पोस्ट एवं मैसिज भेजे जाते हैए यह एक संज्ञेय अपराध है. उन्होन अपील की है कि जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक, भड़काउ पोस्ट, मैसिज तथा  वीडियो फुटेज  को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संस्कारधानी के एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुये सोशल मीडिया मे पोस्ट की गयी किसी भी पोस्ट की पुष्टि सम्बंधित थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से करते हुये यदि आपको लगता है कि की गयी पोस्ट आपत्तिजनक, भड़काउ है तो इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें ताकि पोस्ट डालने वाले के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके.

तो होगी कड़ी कार्यवाही-

एसपी श्री बहुगुणा ने यह भी कहा कि जबलपुर की सायबर टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है, सबंधित थाना प्रभारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हेैं. आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो, फुटेज शेयर करने पर यदि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध रास्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फेसबुक पर दोस्ती कर महिला आरक्षक के साथ रेप..!

सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर में रेप के आरोपी अभाविप नेता के होर्डिंग पर जताई नाराजगी, कहा क्यों लगे है ये भैया इस बैक के बैनर, भैया को कहो एक सप्ताह सावधान रहे

सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर में रेप के आरोपी अभाविप नेता के होर्डिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा: क्यों लगे है ये भैया इस बैक के बैनर, भैया को कहो एक सप्ताह सावधान रहे

Leave a Reply