लोकायुक्त टीम को देखते ही रिश्वत ले रहे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बंद किया होटल का कमरा, धक्का देकर अंदर पहुंचे अधिकारी

लोकायुक्त टीम को देखते ही रिश्वत ले रहे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बंद किया होटल का कमरा, धक्का देकर अंदर पहुंचे अधिकारी

प्रेषित समय :21:27:18 PM / Tue, Apr 12th, 2022

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित होटल राज पैलेस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लोकायुक्त टीम ने कमरा नम्बर 118 में दबिश दी, जहां पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी चेतराम कौशल द्वारा सुरेश पटेल से दस हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही थी. हालांकि चेतराम कौशल ने टीम को देखते ही कमरे का दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन फरियादी ने रोका और अधिकारी धक्का देकर अंदर पहुंच गए थे.

                                बताया गया है कि सुरेश पटेल निवासी ग्राम बन्नी पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जिला रीवा ने पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जिला आपूर्ति विभाग में एनओसी प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया, जिसपर जिला आपूर्ति अधिकारी चेतराम कौशल ने दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की. इस बात की शिकायत सुरेश पटेल ने लोकायुक्त एसपी से की, इसके बाद आज सुरेश पटेल रीवा की होटल राज पैलेस के कमरा नम्बर 118 में पहुंचे जहां पर चेतराम कौशल रुके हुए है, कमरें में पहुंचकर सुरेश पटेल ने जैसे ही जिला आपूर्ति अधिकारी को दस हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारी ने दरवाजा खटखटा दिया, चेतराम कौशल ने दरवाजा खोला तो अधिकारी दिखे, जिससे घबराकर उन्होने दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन सुरेश पटेल ने रोक दिया, वहीं लोकायुक्त अधिकारी धक्का देकर अंदर चले गए. जिन्होने चेतराम कौशल को रंगे हाथ पकड़कर नोट बरामद कर लिए.  जिला आपूर्ति अधिकारी चेतराम कौशल भोपाल की सर्वधर्म कालोनी कोलार रोड निवासी है, जो वर्तमान में रीवा की राज पैलेस होटल के कमरा नम्बर 118 में रुके है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में शिवराज सरकार को घेरने चक्कर में खुद घिर गए दिग्विजयसिंह, बिहार का वीडियो खरगोन का बताकर किया ट्वीट

एमपी के चले थे सरकार को घेरने, खुद घिर गए दिग्विजयसिंह, बिहार का वीडियो खरगोन का बताकर किया ट्वीट

इस साल भी जमकर बरसेंगे बदरा, मानसून सामान्य रहने का अनुमान; एमपी, यूपी और पंजाब, हरियाणा का यह है अनुमान

Leave a Reply