नजरिया. सबका साथ, सबका विकास ही वह पॉलिटिकल मेकअप था, जिसके दम पर पीएम मोदी केंद्र की गद्दी पर जमे हुए हैं!
लेकिन.... अब यह सियासी मेकअप उतरने लगा है, जिसका एहसास बीजेपी नेताओं को भी होने लगा है?
कर्नाटक में हिजाब, हलाल जैसे विवादों के बाद अब मंदिर के आसपास मुस्लिम व्यापारियों की दुकान पर तोड़फोड़ की घटनाओं पर न केवल विपक्ष प्रश्नचिन्ह लगा रहा है, बल्कि अब बीजेपी के अंदर से भी सवाल उठने लगे हैं?
खबर है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने तो इस पर बोला ही है, बीजेपी के दो विधायक भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं!
हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे के मद्देनजर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि प्रदेश में सांप्रदायिक आंच को तत्काल खत्म करने की जरूरत है.
उनका कहना है कि हिन्दू-मुस्लिम को एक ही मां की संतान के रूप में काम करना चाहिए, अगर देश को तरक्की की राह पर ले जाना है तो हम सबको साथ मिलकर काम करना होगा.
याद रहे, कर्नाटक विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसे में यदि हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बना रहता है, तो बीजेपी को बड़ा सियासी नुकसान हो सकता है, क्योंकि अच्छे दिनों का सियासी सपना तो पहले ही ढेर हो गया है और यदि सबका साथ, सबका विकास पर भी भरोसा नहीं रहा, तो दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य कर्नाटक भी बीजेपी के हाथ से निकल जाएगा?
सियासी सयानों का मानना है कि बीजेपी अब तक अपना अधिकतम हासिल कर चुकी है, अब तो इसमें कमी ही आनी है, लिहाजा येदियुरप्पा की आवाज को अनसुना कर दिया गया, तो कर्नाटक तो जाएगा ही, 2024 के लिए भी खतरे की घंटी बजने लगेगी!
कमाल है! मोदीजी से भी दो कदम आगे.... मास्टर स्ट्रोक?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1513920243454050304
https://palpalindia.com/2022/04/12/New-Delhi-BJP-Rahul-Gandhi-Pappugiri-Modiji-master-stroke-two-steps-ahead-news-in-hindi.html
कर्नाटक में अब बोर्ड एग्जाम के दौरान भी हिजाब बैन, प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा नियम
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 8 की मौत, 20 से अधिक गंभीर
Leave a Reply