अभिमनोजः बोले ईश्वरप्पा- एक बार फिर मंत्री बनूंगा! लेकिन, इस्तीफा तो पॉलिटिकल वन वे है?

अभिमनोजः बोले ईश्वरप्पा- एक बार फिर मंत्री बनूंगा! लेकिन, इस्तीफा तो पॉलिटिकल वन वे है?

प्रेषित समय :21:22:23 PM / Fri, Apr 15th, 2022

नजरिया. विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी के लिए कर्नाटक बड़ा सवाल बनता जा रहा है?

वहां कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल का मुद्दा बीजेपी के लिए परेशानी का सबब है!

हालांकि, इस मामले में नाम आने के बाद कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने इस्तीफे से पहले कहा कि- जांच में मुझे क्लिन चिट मिलते ही मैं कैबिनेट में लौट आऊंगा!

लेकिन.... राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस्तीफा तो पॉलिटिकल वन वे है, इसके बाद वापसी आसान नहीं है?

वैसे भी विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसे में दाग अच्छे हैं, यह कहने से तो रही बीजेपी?

खबर है कि.... कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल के परिवार का कहना है कि हमें कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके ईश्वरप्पा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनका कहना है कि- पुलिस ने उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

इस मामले में राजनीतिक विवाद शुरू होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को देने से पहले कहा कि- संतोष के पाटिल द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच में मुझे क्लिन चिट मिलते ही मैं कैबिनेट में लौट आऊंगा.

खबरों की मानें तो केएस ईश्वरप्पा पर एक ठेके के लिए 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाला ठेकेदार मंगलवार सुबह उडुपी के एक लॉज में मृत मिला था.

इस घटना में ईश्वरप्पा के दो सहयोगियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. अपने आप को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो, लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी.

सियासी सयानों का मानना है कि इस्तीफे के साथ ही ईश्वरप्पा सियासी पर्दे के पीछे भेज दिए जाएंगे, क्योंकि यह मुद्दा खड़ा रहा तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी को खासा नुकसान हो सकता है, बड़ी समस्या यह भी है कि संतोष के पाटिल भी बीजेपी से जुड़ा था!

ऐसे तो दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य कर्नाटक भी बीजेपी के हाथ से निकल जाएगा?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1514279877767094273

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक: संतोष पाटिल केस में फंसे मंत्री ईश्वरप्पा बोले- ठेकेदार से कभी नहीं मिला, इस्तीफा नहीं दूंगा

देश में बेरोजगारी दर में गिरावट, कर्नाटक और गुजरात में सबसे कम लोग बेरोजगार, यह है अन्य राज्यों की स्थिति

हिजाब विवाद: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

कर्नाटक में अब बोर्ड एग्जाम के दौरान भी हिजाब बैन, प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा नियम

हिजाब पर फैसला देने वाले न्यायाधीशों को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कही ये बात

Leave a Reply