US FDA ने भारत बायोटेक को दिया झटका, कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल पर लगाई रोक

US FDA ने भारत बायोटेक को दिया झटका, कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल पर लगाई रोक

प्रेषित समय :11:55:07 AM / Fri, Apr 15th, 2022

नई दिल्ली. भारत बायोटेक को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जोर का झटका दिया है. ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के 2/3 फेज के क्लिनिकल ट्रायल को रोक लगा दिया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया ने Ocugen Inc की एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से खबर दी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोवैक्सीन पर दी गई कथित टिप्पणियों के बाद ट्रायल रोकने का निर्णय लिया गया है.

WHO ने इससे पहले कोवैक्सीन की आपूर्ति करने वाले अमेरिकी खरीद एजेंसियों को निलंबित कर दिया था, क्योंकि परीक्षण में भारात बायोटेक के विनिर्माण संयंत्रो में जीएमपी की कमियों की पहचान की थी. सूत्रों के मुताबिक फर्म ने कहा कि उसने अमेरिका की किसी एजेंसी को अपनी वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की है और निलंबन का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने फरवरी 2022 में कोवैक्सीन के मूल्यांकन के लिए ऑक्युजेन द्वारा खोजी गई नई दवा के लिए अपने क्लिनिकल ट्रायल को हटा लिया था. डब्लूएचओ के निरीक्षण के बाद, भारत बायोटेक ने कहा था कि वह सुविधा के लिए अपनी विनिर्माण इकाइयों में कोवैक्सिन के उत्पादन को अस्थायी रूप से धीमा कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दावा: कोरोना के दोनों वेरिएंट ओमिक्रॉन और डेल्टा को बेअसर करने में सक्षम कोवैक्सीन का बूस्टर डोज

तालिबानी शासन आने के बाद भारत पहली बार अफगानिस्‍तान को भेजेगा कोवैक्सीन की 10 लाख डोज

देश के बाहर और भीतर लोगों ने की कोवैक्सीन को बदनाम करने की कोशिश : बोले सीजेआई

ब्रिटेन में नया नियम लागू: कोवैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीयों का नहीं होगा आइसोलेशन

ब्रिटेन ने दी कोवैक्सीन को मान्यता, अब बेरोक-टोक जा सकेंगे भारतीय यात्री

Leave a Reply