लंदन. कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने वाले भारतीय जल्द ही आसानी से ब्रिटेन जा सकेंगे. कोवैक्सीन को अब यूके सरकार इंटरनेशनल यात्रियों के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की लिस्ट में शामिल करने जा रही है. 22 नवंबर से भारत बायोटेक-निर्मित टीका लगवाने वाले यात्रियों को अब इंग्लैंड जाकर क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा. यूके सरकार का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंजी यूज की लिस्ट को फॉलो करता है.
कोवैक्सीन भारत में इस्तेममाल की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी वैक्सीन है. पहले कोवैक्सीन लगवा चुके इंटरनेशनल यात्रियों को यूके जाने के बाद क्वारंटाइन में रहना पड़ता था, लेकिन 22 नवंबर से अब ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा कोविशील्ड, भारत निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका COVID-19 वैक्सीन को पिछले महीने ही यूके की अनुमोदित सूची में जोड़ा गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्सीन के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा में वृद्धि हुई.
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, यूके में भारतीय यात्रियों के लिए और अच्छी खबर है. 22 नवंबर से जिन यात्रियों को COVID-19 वैक्सीन कोवैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है, उन्हें अब क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी. इसलिए कोविशील्ड के साथ पूरी तरह से टीकाकरण करने वालों में शामिल हों.
इससे पहले, 3 नवंबर को डब्लूएचओ की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की बैठक में कोवैक्सीन को इमरजेंसी लिस्टिंग में शामिल कर लिया गया. भारत बायोटेक ने डब्लूएचओ से EUL के लिये जुलाई के महीने आवेदन किया था और प्रक्रिया शुरू हुई थी. कोवैक्सीन के फेज 3 क्लीनिकल ट्रायल डेटा जून 2021 के दौरान उपलब्ध था. विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन उपयोग सूची प्रक्रिया 6 जुलाई, 2021 को रोलिंग डेटा सबमिशन के साथ शुरू हुई.
WHO के स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनाइजेशन ने 5 अक्टूबर को एक बैठक में कोवैक्सीन डेटा की समीक्षा की थी और 3 नवंबर को कोवैक्सीन के लिए EUL को मंजूरी दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्रिटेन में कोविड के AY.4.2 वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, तेजी से फैल रहा संक्रमण
ब्रिटेन में पहली बार सामने आए एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 115 संक्रमितों की मौत
ब्रिटेन में सांसद डेविड एमेस की हत्या आतंकी घटना करार, इस्लामी चरमपंथ से प्रभावित है हमलावर
ये है ब्रिटेन का सबसे बड़ा परिवार, खा जाते हैं एक हफ्ते में 40 हजार का खाना
Leave a Reply