नई दिल्ली. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव की खबर है. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने पथराव के बाद आगजनी भी की है. इसके साथ ही तलवार और गोलियां चलने की भी जानकारी सामने आ रही है. हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास की है. कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई है. पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है.
विश्व हिंदू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा हमला किया गया है. हमले में गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल बताए जा रहे हैं. वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्तहनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर इस्लामिक जिहादियों ने की पत्थर, तलवार व गोलियों की बौछार.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के गृह मंत्री की चेतावनी: रामनवमी जुलूस पर पथराव करने वालों के घर पत्थरों का ढेर बना देंगे
झारखंड के गोड्डा में सड़क हादसे में छात्रा की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, 5 जवान घायल
Leave a Reply