सागर. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हाल ही में भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर फेंककर विरोध जताया था. अब सागर के देवरी में भी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने शराब दुकान पर पथराव कर दिया. महिलाएं ढोल-नगाड़ों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान पर पहुंचीं और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाइश देकर शांत कराया.
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि 16 अप्रैल तक बस स्टैंड क्षेत्र से शराब दुकानें नहीं हटी, तो फिर प्रदर्शन करेंगी. उधर उमा ने शुक्रवार को एक बार फिर शराब के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कई ट्वीट करते हुए लिखा, हम बेटियों की इज्जत और बेटों की जान पर खेलकर राजस्व कमा रहे हैं, इस पर मैं शर्मिंदा हूं.
महिलाएं बोलीं- शराब पीकर उत्पात मचाते हैं शराबी
देवरीकलां के बस स्टैंड परिसर के पास देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान है. दुकान के आसपास शराबी उत्पात मचाते रहते हैं. देवरी की महिलाएं लंबे समय से दोनों दुकानें हटाने की मांग कर रही हैं. इसी के चलते शुक्रवार दोपहर शराब दुकान के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हुईं. बड़ी संख्या में महिलाएं ढोल-नगाड़ों के साथ शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए पहुंचीं. वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और फिर शराब दुकान पर पथराव शुरू कर दिया.
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं शराबी
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि बस स्टैंड इलाके में बाजार लगता है. महिलाएं बाजार करने आती हैं. लेकिन शराब दुकान होने से यहां शराबी उत्पात मचाते हैं. आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं. शराब दुकान के पास ही धार्मिक स्थल भी है. इससे पहले भी कई बार शराब दुकान हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कई बार ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन अब तक शराब दुकान नहीं हटाई गई. महिलायों ने कहा है कि यदि प्रशासन ने जल्द शराब दुकान नहीं हटाई तो हम फिर प्रदर्शन कर तोडफ़ोड़ करेंगे. देवरी थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि महिलाओं के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाइश देते हुए शांत कराया है. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश में शराब दुकानें खुलते ही लंबी कतारें, लोगों ने कहा-कोरोना भगाने का कारगर तरीका
Leave a Reply