अमेरिका: साउथ कैरोलिना के एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 12 लोग घायल, हिरासत में 3 संदिग्ध

अमेरिका: साउथ कैरोलिना के एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 12 लोग घायल, हिरासत में 3 संदिग्ध

प्रेषित समय :12:10:50 PM / Sun, Apr 17th, 2022

वाशिंगटन. कोलंबिया के साउथ कैरोलिना में एक शॉपिंग मॉल के अंदर शनिवार रात हुई गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति ने मॉल में घुसकर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके कारण भगदड़ मच गई. दो लोग भगदड़ में घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. कोलंबिया पुलिस चीफ विलियम होलब्रुक ने कहा, ‘कोलंबियाना सेंटर मॉल में हुई गोलीबारी, हिंसा की आकस्मिक घटना नहीं है. यह हथियारबंद दो समूहों के बीच किसी विवाद के कारण उत्पन्न परिस्थिति के बाद की घटना है. इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग एक दूसरे के परिचित हैं.’उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही घटना की असल वजह पता चलेगी.

स्थानीय समाचार माध्यमों के मुताबिक मॉल और उसके आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. कोलंबिया पुलिस चीफ विलियम होलब्रुक ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे घटित गोलीबारी की इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन 10 लोग गोली लगने की वजह से घायल हैं. उनमें से 8 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर है, जबकि अन्य 6 की हालत स्थिर है. गोली लगने के कारण घायल हुए लोगों में 75 वर्षीय बुजुर्ग से लेकर 15 साल का बच्चा भी शामिल है. दो अन्य लोग गोलीबारी के बाद मची भगदड़ में घायल हो गए.

विलियम होलब्रुक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में 3 लोग शॉपिंग मॉल के अंदर हथियारों के साथ जाते हुए दिखाई दिए हैं. उनमें से एक ने फायरिंग की. उन तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दक्षिण कैरोलिना शहर अमेरिका के दक्षिणपूर्वी राज्य कोलंबिया में स्थित है. अमेरिका में आए दिन सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अमेरिका में आर्म्स लाइसेंस प्राप्त करना बहुत आसान है, जिसके कारण कोई भी हथियार खरीद सकता है और उसे अपने साथ लेकर चल सकता है.

इससे पहले 12 अप्रैल को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में हुई गोलीबारी में कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे. सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट स्टेशन में स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे गोलीबारी की यह घटना हुई. गोलीबारी से पहले मेट्रो कोच में गैस कंटेनर फेंका गया, जिसके कारण धुंआ भर गया. अगले स्टेशन पर लोग मेट्रो से उतरने लगे, तभी फायरिंग शुरू हो गई जिसमें 16 लोग घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया है कि हमलावर ने नारंगी रंग की कंस्ट्रक्शन वेस्ट और गैस मास्क पहन रखा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में दो सिख पुरुषों पर घातक हमला, पगड़ी उतारी, डंडे से पीटा

अफगानिस्तान, स्पेस, अमेरिकी कंपनियों को न्यौता, भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बातचीत में इन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिका का यू-टर्न, रूस से तेल खरीदने पर भारत को चेतावनी देने से किया इनकार

अमेरिका: H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथियों को मिलेगा ऑटोमैटिक वर्क परमिट

अमेरिका ने कहा-रूस से जंग लड़ना हमारे हित में नहीं, बस यूक्रेन के लिए हैं मजबूर

Leave a Reply