मुंबई. आईपीएल 2022 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है. स्क्र॥ के सामने 152 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसनी से 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एडेन मार्करम 41 और निकोलस पूरन 35 रन बनाकर नाबाद रहे.
हैदराबाद की 6 मैचों में ये लगातार चौथी जीत रही. इससे पहले टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एसआरएच की 6 मैचों में ये तीसरी हार है. इस जीत के साथ ही हैदराबाद के 8 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 151 रनों का स्कोर बनाया. लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली. एसआरएच की ओर से उमरान खान के खाते में 4 विकेट आए.
चाहर ने किया प्रभावित
राहुल चाहर ने मैच में बढिय़ा बॉलिंग करते हुए 4 ओवरों में 2 विकेट चटकाए. युवा स्पिनर ने नजरें जमा चुके राहुल त्रिपाठी (34) और अभिषेक शर्मा (31) को आउट किया. उन्होंने अपने स्पेल में 7 की इकोनॉमी से रन खर्च किए.
राहुल और अभिषेक की पार्टनरशिप
कप्तान केन का विकेट जल्दी गंवाने के बाद दूसरे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने 31 गेंदों पर 48 रन जोड़े. ये जोड़ी धीरे-धीरे पंजाब के हाथों से मैच छीन रही थी, लेकिन राहुल चाहर ने त्रिपाठी को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. वह 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनका कैच मिडऑफ पर शाहरुख खान ने पकड़ा.
विलियमसन ने किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में कप्तान केन विलियमसन केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. विलियमसन का विकेट कगिसो रबाडा ने लिया और कवर पर शिखर धवन ने उनका कैच पकड़ा.
उमरान के सामने पंजाब की हवा टाइट
पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में उमरान मलिक ने बिना कोई रन दिए 3 विकेट चटकाए. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ओडियन स्मिथ (13) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. चौथी गेंद पर राहुल चाहर (0) को बोल्ड कर दिया. पांचवीं गेंद पर उमरान ने वैभव अरोड़ा (0) की गिल्लीयां उड़ा दी. आखिरी गेंद पर वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके, लेकिन अर्शदीप सिंह (0) ने रन आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया
आईपीएल: मुंबई को पहली जीत के लिए बनाने होंगे 199 रन, आखिरी 5 ओवर में पंजाब ने बनाए 66 रन
पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा बोले- श्रीलंकाई खिलाड़ी तुरंत आईपीएल छोड़ें और देश का सहयोग करें
पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा बोले- श्रीलंकाई खिलाड़ी तुरंत आईपीएल छोड़ें और देश का सहयोग करें
आईपीएल 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से हराया
Leave a Reply