पुणे. आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए और मुंबई को 199 रन का टारगेट दिया है. पंजाब के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 50 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया.
बुमराह का घातक यॉर्कर समझ नहीं पाए लियाम लिविंगस्टोन
आईपीएल 2022 में कमाल के फॉर्म में चल रहे पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को जसप्रीत बुमराह ने 143 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली यॉर्कर गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया. गेंद इतनी खतरनाक थी कि लियाम के पास कोई मौका ही नहीं था. जसप्रीत ने लिविंगस्टोन को बोल्ड करने के बाद जो रिएक्शन दिया वो भी कमाल का था.
मयंक की कप्तानी पारी
पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 बॉल में 52 रन की पारी खेली. मुरुगन अश्विन ने मयंक की पारी का अंत किया. अश्विन ने ऑफ स्टंप पर मयंक को फुलर गेंद दिया और मयंक ने लांग ऑफ के ऊपर से मारने के लिए गए, लेकिन गेंद बल्?ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई सूर्यकुमार ने आसान सा कैच लपक लिया.
इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई मुंबई की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. वहीं, पंजाब की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. पंजाब ने इस सीजन 4 मुकाबले खेले हैं जिसमे 2 मैचों में टीम को जीत मिली है.
पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा बोले- श्रीलंकाई खिलाड़ी तुरंत आईपीएल छोड़ें और देश का सहयोग करें
आईपीएल: मुंबई की लगातार दूसरी हार, राजस्थान ने 23 रन से हराया, चहल की शानदार बॉलिंग
Leave a Reply