श्रीनगर. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मार गिराया. वहीं इस मुठभेड़ में तीन जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
पुलिस ने कहा कि आतंकी संगठन लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया है. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया कि मुठभेड़ का सटीक स्थान मालवाह क्षेत्र है. शुरूआती गोलीबारी में तीन सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आईं. ऑपरेशन जारी है. उन्होंने माना कि दोनों ओर से जारी फायरिंग में तीन जवानों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. जल्द ही आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भीषण सड़क दुर्घटना, 9 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने की पुलिस अधिकारी की हत्या, भाई पर भी चलाई गोलियां
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने की पुलिस अधिकारी की हत्या, भाई पर भी चलाई गोलियां
जम्मू-कश्मीरः गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, अन्य की तलाश जारी
Leave a Reply