नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. वहीं निफ्टी 17400 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 873 अंकों की तेजी रही है और यह 57,910 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 256 अंक बढ़कर 17393 के स्तर पर बंद हुआ है.
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.36 प्रतिशत और 1.50 प्रतिशत की तेजी रही है. वहीं आईटी इंडेक्स में भी 1.3 प्रतिशत के करीब तेजी रही. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा तेजी रही है. फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
इसके अलावा आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा था. 10 साल का यूएस बॉन्ड यील्ड 2.94 प्रतिशत पर पहुंच गया जो साल 2018 के अंतिम महीनों के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं ब्रेंट क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार कर रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में तेजी: निफ्टी 17250 के पार, सेंसेक्स 250 अंक मजबूत
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 200 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 17600 से नीचे
शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, IT और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट हावी
शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 59200 के ऊपर, Nifty 17700 के पार
Leave a Reply