शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, IT और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट हावी

शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, IT और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट हावी

प्रेषित समय :10:04:07 AM / Mon, Apr 11th, 2022

नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में शुरुआत हुई है. आज प्री-ओपनिंगर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 423.48 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 59,023.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 105.65 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 17,678.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

ग्लोबल मार्केट में आज मिलेजुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में तेजी दिख रही है. डाओ 37 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक और एसएंडपी इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एशियाई मार्केट में भी सुस्ती नजर आ रही है.  

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 10 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, 20 शेयर्स में गिरावट हावी है. आज सबसे ज्यादा बिकवाली इंफोसिस में देखने को मिल रही है. इंफोसिस 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1778 के लेवल पर है. वहीं, NTPC टॉप गेनर है. एनटीपीसी के शेयर्स 1.09 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 

आज गेनर शेयर्स की लिस्ट में एनटीपीसी के अलावा पॉवर ग्रिड, एसबीआई, पॉवर ग्रिड, ICICI Bank, Bharti Airtel, अल्ट्रा केमिकल और सन फार्मा के स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में इंफोसिस के अलावा HCL Tech, विप्रो, HUL, रिलायंस, HDFC Bank, एलटी, HDFC, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, कोटक बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 59200 के ऊपर, Nifty 17700 के पार

शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: सेंसेक्स 1335 अंक उछला, 18000 के पार बंद हुआ निफ्टी

मुनाफावसूली के चलते फिसला शेयर बाजार: सेंसेक्स में 109 और निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 708 अंक उछला, 17600 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ बंद, निफ्टी 17300 के पार पहुंचा

Leave a Reply