बिटकॉइन एवं इथेरियम के मार्केट कैप में आयी गिरावट, MOVE Network कॉइन में आया 1200 प्रतिशत का उछाल

बिटकॉइन एवं इथेरियम के मार्केट कैप में आयी गिरावट, MOVE Network कॉइन में आया 1200 प्रतिशत का उछाल

प्रेषित समय :11:36:33 AM / Fri, Apr 22nd, 2022

नई दिल्ली. वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शुक्रवार को 2.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हो चुकी है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.88 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. दोनों बड़ी करेंसीज़ बिटकॉइन और इथेरियम में गिरावट है. बिटकॉइन का प्राइस हालांकि 40 हजार डॉलर के नीचे नहीं गया है. MOVE Network (MOVD) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1286.30 प्रतिशत का उछाल है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन 2.77 प्रतिशत गिरकर 40,532.44 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 2.98 प्रतिशत गिरकर 3,002.30 डॉलर रह गया है. खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.1 प्रतिशत है तो इथेरियम का बाजार वर्चस्व 19.3 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में MOVE Network (MOVD), Luffy और SKY FRONTIER (GSKY) शामिल रहे. MOVE Network (MOVD) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1286.30 फीसदी ऊपर हैं. Luffy नाम की क्रिप्टोकरेंसी में 675.27 प्रतिशत का उछाल आया है. SKY FRONTIER (GSKY) में 360.98% की वृद्धि देखने को मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का हाल बुरा, इंडियन शिबा में तेजी

लोकसभा से पास हुआ वित्त विधेयक 2022: क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर सरकार हुई और सख्त

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल: Cardano आज फिर सुपर, शिबा में गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन, इथेरियम, शिबा इनु और टेरा लूना में गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल, टेरा लूना और बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी

Leave a Reply