120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Poco F4 GT गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Poco F4 GT गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

प्रेषित समय :10:24:45 AM / Thu, Apr 28th, 2022

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी Poco ने अपनी F सीरीज के तहत गेमिंग-फोकस्ड Poco F4 GT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 10bit 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप, कूलिंग के लिए डुअल वैपर चैंबर्स और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. यूरोप में Poco F4 GT की कीमत €600 से शुरू होती है, यानी भारत में मोटे तौर पर इसकी कीमत 49,000 रुपये के बराबर है.

Poco F3 GT को तीन रंगों- स्टील्थ ब्लैक, नाइट सिल्वर और साइबर येलो में खरीदा जा सकेगा. Poco ने F सीरीज के तहत, F3 GT को भारत में लॉन्च किया था, इसलिए उम्मीद है कि F4 GT स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है.

F4 GT में 120Hz रिफ्रेश रेट (480Hz टच सैंपलिंग) और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले है. इसमें आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप मिलता है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. इसमें सॉफ्टवेयर MIUI 13 दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है. फोटोग्राफी के लिए, Poco F4 GT में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल और दूसरा 2MP टेलीमैक्रो शूटर है. वहीं फ्रंट में 20MP का कैमरा है.

Poco F4 GT के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत €600 (लगभग 49,000 रुपये) से शुरू होती है. हालांकि, बिक्री के पहले सप्ताह में कंपनी इसे ऑफर के तहत €500 में बेच रही है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को €700 (लगभग 57,200 रुपये) में खरीदा जा सकता है. बिक्री के पहले सप्ताह में इसकी कीमत €600 रखी गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है रेडमी का पॉपुलर Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन

12 जीबी रैम के साथ आया वनप्लस Ace 5G स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लांच

अमेजन पर मिल रही है स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की बिग डील

मात्र 8,999 रुपये में Infinix HOT 11 2022 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे कई फीचर्स

चार हज़ार रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला 5 जी स्मार्टफोन

Leave a Reply