आईपीएल : गुजरात ने पंजाब को 144 का दिया, रबाडा ने झटके 4 विकेट, सुदर्शन ने खेली धमाकेदार 64 रनों की पारी

आईपीएल : गुजरात ने पंजाब को 144 का दिया, रबाडा ने झटके 4 विकेट, सुदर्शन ने खेली धमाकेदार 64 रनों की पारी

प्रेषित समय :21:40:46 PM / Tue, May 3rd, 2022

मुंबई. आईपीएल के 48वें मैच में गुजरात की टीम ने पंजाब को 144 का टारगेट दिया है. साई सुदर्शन को छोड़कर गुजरात का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया. पंजाब के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से गुजरात पर दबाव बनाए रखा. रबाडा के खाते में सबसे ज्यादा 4 विकेट आए.

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने बढिय़ा बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. नंबर-3 पर बैटिंग के लिए साई अकेले टीम के लिए खड़े रहे और उन्होंने 128 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाए.

रबाडा की खतरनाक गेंदबाजी

मैच में कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने लगातार दो गेंदों में राहुल तेवतिया और राशिद खान को आउट किया. रबाडा के अलावा ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन के खाते में एक-एक विकेट आए हैं.

ना कप्तान चले ना सलामी बल्लेबाज

चौथे ओवर तक गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, ऋद्धिमान ने अपना विकेट 21 रन पर गंवाया. कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्ला भी मैच में नहीं चला. वो 7 गेंद में सिर्फ एक रन बना पाए और ऋषि धवन का शिकार बने.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर बना आईपीएल किक्रेट सट्टा का गढ़, फिर एक सटोरिया गिरफ्तार

आईपीएल: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार 6 मैच हारी, लखनऊ ने 18 रन से हराया

पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा बोले- श्रीलंकाई खिलाड़ी तुरंत आईपीएल छोड़ें और देश का सहयोग करें

Leave a Reply