फरहान अख्तर को फिल्म तूफान के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

फरहान अख्तर को फिल्म तूफान के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

प्रेषित समय :10:01:45 AM / Wed, May 4th, 2022

12वें दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स  की घोषणा की गई, जिसमें फरहान अख्तर और सूर्या की ‘जय भीम’  को सबसे बड़ा सम्मान मिला. फरहान को ‘तूफान’ में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मृणाल ठाकुर फरहान के अपॉजिट थीं और परेश रावल अहम किरदार निभा रहे थे. वहीं, ‘जय भीम’ ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता. फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे और इसको टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया. यह एक ओटीटी रिलीज भी थी और इसे खूब क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली थी. फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस तमिल फिल्म के एक्टर मणिकंदन को बेस्ट सपोर्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ को जूरी ने स्पेशल अवॉर्ड दिया. एर्गल और नाता सम्राट को बेस्ट फिल्म (जूरी) का पुरस्कार मिला. फिल्म को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी अहम किरदार में थीं. अनू कपूर और रघुवीर यादव ने समेत कई मंझे हुए एक्टर भी फिल्म में शामिल थे. फिल्म पहले बड़े पर्दे पर और बाद में ओटीटी पर रिलीज हुई.

यहां देखिए अवॉर्ड की पूरी लिस्टः
बेस्ट फिल्म – जय भीम
बेस्ट फिल्म (जूरी) – एर्गल और नाता सम्राट (चेहरे)
बेस्ट एनिमेशन – मोटू पतलू इन टॉय वर्ल्ड
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री – द सेवियर: ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (जूरी) – पर्ल सिटी मैसकर
बेस्ट डायरेकक्टर – राज मदीराजू (ग्रे: द स्पाई हू लव्ड मी)
बेस्ट डायरेक्टर (जूरी)- सुदीप रंजन सरकार (नोट्स टू अ लवर फ्रॉम जेनी एडम एंड हिज ब्यूटीफुल फैमिली)
बेस्ट डायरेक्टर (एनिमेशन)- सुमित दास और अक्षय संजीव चव्हाण (रुद्र- द फॉरगॉटन वर्ल्ड)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- विजय कनकमेडाला (नंदी) और शैलेश भीमराव दुपारे (पल्यादः द अदर स्टोरी)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – डॉ बालकृष्ण एमआर
बेस्ट स्क्रीनप्ले – ऋषिकेश भडाने (रिफ्ट)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – निस्मल नौशाद (पुल्लू राइजिंग)
बेस्ट एडिटिंग – चेन ज़ी वेई (थ्री विश)
बेस्ट वीएफएक्स – श्रीकांत कंडाला (ए ब्यूटीफुल ब्रेकअप)
बेस्ट एक्ट्रेस – डागर टुडू (आशा)
बेस्ट एक्टर- फरहान अख्तर (तूफान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- मणिकंदन (जय भीम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – मृणालिनी (नोट्स टू ए लवर फ्रॉम जेनी एडम एंड हिज ब्यूटीफुल फैमिली)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिल्म ‘तूफान में मुक्केबाज का कैरेक्टर निभाने में मुझे बहुत खुशी मिली: फरहान अख्तर

Leave a Reply