इटारसी-जबलपुर रेल खंड के पिपरिया के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, रेल संचालन प्रभावित

इटारसी-जबलपुर रेल खंड के पिपरिया के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, रेल संचालन प्रभावित

प्रेषित समय :17:47:30 PM / Sun, May 8th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-इटारसी रेलखंड के बनखेड़ी-पिपरिया के बीच आज रविवार 8 मई की दोपहर जबलपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया, जिससे इस रेलखंड पर यातायात बाधित हो गया. दोनों दिशाओं की ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका गया, बाद में एक ही लाइन (डाउन) से यातायात क्लीयर किया जाता रहा. घटना के कारणों की जांच के आदेश दिये गये हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर 12.45 बजे के लगभग बनखेड़ी-पिपरिया के बीच कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का एक पहिया डिरेल हो गाय. 59 वैगन की गाड़ी इटारसी से निकली थी. गाड़ी के एक डिब्बे की पिछली ट्राली के पहिए के बेपटरी होने से जबलपुर से आने वाला रेल यातायात बाधित हुआ है.

हार्ड एक्सल से हादसे का कारण

रेल सूत्रों के कारण मालगाड़ी के पहिये डिरेल होने का कारण हार्ड एक्सल होना बताया जाता रहा है. हार्ड एक्सल यानी पहिया चलने की बजाय जाम  होकर  जब घिसटता है तो उसे ही कहते हैं. काफी देर तक हार्ड एक्सल होने के कारण पहिया काफी गरम हो गया और उससे धुआं भी निकलता रहा और घिसटने के कारण पांतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.

इनका कहना है

- मालगाड़ी के एक वैगन का पहिया डिरेल हुआ है, सुधार कार्य जारी है. एक लाइन से यातायात को संचालित किया जा रहा है. थोड़ी देर में दूसरी लाइन से भी यातायात बहाल कर दिया जायेगा. घटना के कारणों की जांच के आदेश दिये गये हैं.

- राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एक को लिव-इन में रखा, दूसरी से विवाह रचाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में 3 राशन दुकानों का 16.49 लाख रुपए गबन कर सेल्समैन फरार

जबलपुर में 7 किसानों के कब्जे से मुक्त कराई गई 13.71 हेक्टेयर शासकीय जमीन, वर्षो से कर रहे थे खेती

Leave a Reply