पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चरगवां की तीन राशन दुकानों का सेल्समैन कीरतसिंह पटेल 16 लाख 49 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. बडख़ेरा सहकारी समिति के अनिल कुमार गोटिया की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कीरतसिंह की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
इस संबंध में चरगवां टीआई विनोद पाठक ने बताया कि ग्राम गंगई, धरमपुरा व भिड़की की राशन दुकानों को सेल्समैन कीरतसिंह पटेल जून 2021 तक कार्यरत रहा, इस दौरान कीरत पटेल तीनों दुकानों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के 16 लाख लाख 49 हजार रुपए का गबन कर फरार हो गया, इस मामले की जांच में कीरत पटेल का यह कारनामा सामने आया, जिसपर बडखेरा सहकारी समिति के प्रबंधक अनिल कुमार गोटियां ने चरगवां थाना में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने सेल्समैन कीरतसिंह पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है, पुलिस का कहना है कि कीरत पटेल ने गंगई राशन दुकान से 1 लाख 80 हजार 329 रुपए, धरमपुरा 11 लाख 22 हजार 180 रुपए व भिड़की राशन दुकान की पीडीएस की 3 लाख 46 हजार 122 रुपए बैंक में जमा नहीं किए है. पुलिस द्वारा कीरत पटेल को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 7 किसानों के कब्जे से मुक्त कराई गई 13.71 हेक्टेयर शासकीय जमीन, वर्षो से कर रहे थे खेती
सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के तीन ठिकानों पर जबलपुर ईओडब्ल्यू की सर्च कार्यवाही, देखें वीडियो
जबलपुर: नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, घमापुर चौक से शुरुआत, विवाद, हंगामा
जबलपुर में पुलिस ने जिस वेटर से की थी पूछताछ, थोड़ी देर बाद उसकी हो गई हत्या
Leave a Reply