जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा: फावड़ा मारकर की युवक की हत्या, दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा: फावड़ा मारकर की युवक की हत्या, दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:13:16 PM / Sun, May 8th, 2022

पलपल संवाददाता जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सुलभ काम्प्लेक्स बाजनामठ मेडिकल रोड के पास टेंट कर्मचारी राहुल चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक व दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है, तीनों ने राहुल चौधरी को अकेला बैठकर देखा तो चोर-चोर चिल्लाया, इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और तीनों फावड़ा का बेंट मारकर राहुल की हत्या कर दी, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वह फावड़ा भी बरामद कर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है.   इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कंट्रोल रुम में आयोजित एक पत्रवार्ता में दी है.

                        एसपी श्री बहुगुणा ने आगे बताया कि राहुल पिता अशोक चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी चूल्हा गोलाई नारायणपुर तिलवारा गोलू पटेल के टेंट हाउस में काम करता रहा, 5 मई को सुबह दस बजे के लगभग बुलेरो वाहन में बैठकर राहुल व पूरनलाल, दो महिला बैठकर ग्राम डुंडवारा में नंदलाल यादव के घर लगुन कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए गए, जहां से कार्यक्रम समाप्त होने पर रात 3 बजे के लगभग शास्त्री नगर चौराहा बाजनामठ के पास राहुल व पूरनलाल बुलेरो वाहन से उतरकर गए, दोनों को घूमते हुए देख गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों ने रोककर पूछताछ की तो बताया कि टेंट हाउस का काम करके लौटे है, कुछ देर बाद पूरन बाजनामठ के पास बनी अपनी टपरिया में चला गया, राहुल ने कहा कि साधन नहीं मिला तो मामला के घर सूपाताल चला जाएगा, राहुल चौधरी जनसुविधा सुलभ काम्प्लेक्स के पास खड़ा रहा इस दौरान रोहित पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी कौशल्या माय होम्स के पीछे खेरमाई व दो नाबालिग निकले, जिन्होने राहुल को चोर-चोर कहकर शोर मचाया तो राहुल ने गाली गलौज शुरु कर दी, राहुल द्वारा गाली बकने पर भड़के रोहित व उसके नाबालिग साथियों ने जमकर मारपीट की और फावड़ा का बेंट मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिसमें रोहित अपने साथियों के साथ दिखाई दिया,  पुलिस ने तीनों को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने वारदात करना स्वीकार लिया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा का बेट बरामद कर लिया. इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सीएसपी बरगी व केंट प्रियंका शुक्ला, टीआई तिलवारा लेखराम नादोनिया, एसआई अभिषेक कैथवास, एएसआई बेनीप्रसाद दुबे, सोबरनसिंह तोमर, प्रधान आरक्षक श्रीकांत मिश्रा, धर्मेन्द्र सोनी, रमेश पटेल, दिलीप पाठक, सतपालसिंह, उमेश रजक, अशोक सिंह, अजय जैन, आरक्षक जय कुमार, हरीश डेहरिया, दारासिंह, हरिसिंह राजपूत, त्रिलोक पारधी, शशांक सिंह, जयदीप, प्रवीण चौकसे, भानू प्रताप, क्राइम ब्रांच के एएसआई मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, रामसहाय, मानस उपाध्याय, आरक्षक अनूपसिंह की अहम भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में माता-पिता के जेल में होने का बड़े पिता ने उठाया फायदा, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

जबलपुर में एक को लिव-इन में रखा, दूसरी से विवाह रचाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में 3 राशन दुकानों का 16.49 लाख रुपए गबन कर सेल्समैन फरार

Leave a Reply