नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,451 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं. इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 20,635 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक देश में 5,24,064 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जबकि अब तक देश में कुल 4,31,02,194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 4,25,57,495 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 40 मौतों में अकेले केरल से 35 लोग शामिल हैं. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या का 0.05 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत पहुंच गया है.
डेली पॉजिटिविटी रेट 0.96 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,90,20,07,487 डोज लगाई जा चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 17,39,403 डोज लगाई गई है. राज्यों को केंद्र से अब तक कोरोना वैक्सीन की 193 करोड़ से अधिक डोज प्राप्त हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 40 लोगों की मौत बीते 24 घंटों के दौरान हुई थी, उनमें से 70 प्रतिशत मरीजों को पहले से अन्य कई बीमारियां भी थीं.
सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों के दौरान 332 का इजाफा हुआ है. वहीं जान गंवाने वालों की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़े अभी नहीं आए हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 1405 नए मामले दर्ज किए गए थे और 2 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस संक्रमण दर गिरकर 4.72 प्रतिशत पर आ गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में 20 हजार के पार पहुंचा कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा, सामने आये 3,805 नए केस
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स स्थगित
पंजाब: पटियाला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक दिन में आये कोरोना के 71 मामले
कोरोना काल में डिजिटल पढ़ाई से आंखों की रोशनी हुई कम, हजारों बच्चों को लगा चश्मा
Leave a Reply